|
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के एक इंजीनियर संजय जयंत ने एफटीआईआई के परिसर को 'शराब और ड्रग्स का अड्डा' बताकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने संस्थान के निदेशक को पत्र लिखकर बताया है कि संस्थान परिसर में कायदे कानून की इस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं कि यहां राष्ट्रीय ध्वज को शराब की बोतल के साथ फहराने जैसी अपमानजनक घटनाएं भी हुई हैं। जब उन्होंने इन गतिविधियों को उजागर करने की कोशिश की तो छात्रों ने उनको घेर लिया और हमला करने का प्रयास किया।
करारा तमाचा : कांग्रंेस नेता शशि थरूर ने लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुए वाद- विवाद में अंग्रेजों द्वारा ब्रिटिशराज में किए भारत के नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, 'ब्रिटेन के भारत पहुंचने के समय विश्व अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 23 फीसद थी। जब अंग्रेज भारत से लौटे तब यह केवल चार फीसद रह गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ब्रिटेन ने केवल अपने फायदे के लिए भारत पर शासन किया।' यहां खूब लूट की।
साइबर गुटरगूं
आआपा के नेता अपनी गलतियों पर परदा डालने के लिए किसी बलि के बकरे की तलाश में हैं, ताकि जनता का ध्यान बांटा जा सके।
—मार्कन्डेय काटजू, पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय
हिंसा फैलाने आम लोगों को परेशान करने व बंधक बनाने के लिए इस्लामी अतिवादी अपने मजहबी विश्वासों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं। हमें मिलकर उनका मुकाबला करना है और उन्हें बेनकाब करना है।
—डेविड कैमरन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री
पंजाब के तीन विश्वविद्यालयों के अध्ययन बताते हैं कि राज्य में हर दिन दो किसान आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि 40 प्रतिशत आत्महत्या के मामले खेतिहर मजदूरों के हैं।
नहीं मिलेगा जाटों को आरक्षण—
जाट समुदाय को आरक्षण देने के मामले में सर्वोच्च न्यायालय अपने पुराने फैसले पर कायम रहेगा। न्यायालय ने जाटों को आरक्षण देने के फैसले को रद्द करने के मामले में केंद्र सरकार द्वारा दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है। न्यायालय का कहना है कि राजनैतिक रूप से संगठित जाट वर्ग को पिछड़ों की सूची में सिर्फ इस आधार पर शामिल नहीं किया जा सकता कि उनसे बेहतर स्थिति वाले वर्ग इसमें शामिल हैं। देवेन्द्र शर्मा, कृषि विशेषज्ञ
आखिर हुआ इंसाफ
22 वर्षों के लंबें इंतजार के बाद 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के मामले में दोषी याकूब मेमन की फांसी का रास्ता साफ हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने याकूब की ओर से दाखिल उपचारात्मक याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि याकूब की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के पास फिर से दया याचिका लगा दी गई है जिस पर राज्यपाल को फैसला लेना है। पर ऐसी संभावना कम ही है कि याकूब को कोई राहत दी जाए। याकूब पर धमाकों का षड्यंत्र रचने के अलावा आतंकियों को धन मुहैया करवाने व उन्हें विस्फोटक पहुंचाने का आरोप है।
जाजू का पलटवार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी खामियों और नाकामियों को छिपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री को सलाह देने की हैसियत नहीं रखते। दिल्ली में पहली बार नहीं हुआ है कि केंद्र और राज्य में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की सरकारे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल जिस तरह की ओछी राजनीति कर रहे हैं उससे दिल्ली पुलिस ही नहीं बल्कि लोगोें का मनोबल भी गिर रहा है
—श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश प्रभारी, भाजपा
” 6000
पंूजी बाजार नियामक 'सेबी' ने कालेधन को सफेद करने के लिए संगठित गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। 'सेबी' के अनुसार शेयर बाजार में कालाधन वैध तरीके से निवेश कर सफेद किया जा रहा है। इसके चलते 'सेबी' ने 900 से ज्यादा कंपनियों को शेयर बाजारों से प्रतिबंधित किया है। 'सेबी' के चैयरमैन यू.के. सिन्हा का कहना है कि प्रतिबंधित की गईं इन कंपनियों ने बड़ी मात्रा में कर चोरी की है जो लगभग 6 हजार करोड़ तक की हो सकती है।
टिप्पणियाँ