|
केरल के कन्नूर जिले को माकपा के उपद्रव व आतंक के पर्याय रूप में जाना जाता है। कन्नूर के पनूर क्षेत्र में माकपा के दो कार्यकर्ता विस्फोटक सामग्री तैयार करते समय मारे गए, जबकि दो अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए। ये दोनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन खुद ही शिकार बन गए।
मृतकों की पहचान सुबीश और शैजू के रूप में की गई है। दोनों थेकुममूरी के रहने वाले थे। शैजू के विरुद्ध 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। मुस्लिम लीग, कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं से उसकी काफी झड़पें हो चुकी थीं। इस घटना के तुरंत बाद माकपा के लोग घटनास्थल से साक्ष्यों को मिटाने और वहां पड़ा खून हटाने पहंुच गए और मृतकों, घायलों और विस्फोटक सामग्री को घटनास्थल से हटा दिया। यह क्षेत्र भाजपा और माकपा के अनेक झगड़ों का साक्ष्य रह चुका है। हालांकि माकपा ने इस घटना का उनसे कोई संबंध होने से इंकार किया है। लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच में साफ कर दिया है कि विस्फोटक सामग्री से बम बनाते समय ही यह विस्फोट हुआ।
कन्नूर का वैसे भी इतिहास रहा है और यहां माकपा के कई केन्द्रों पर विस्फोटक तैयार होता है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का मानना है कि विस्फोटक तैयार करने के पीछे माकपा के सचिव पी. जयराजन को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका भी है। पिछले साल सितम्बर माह में कन्नूर में रा. स्व. संघ के शारीरिक शिक्षा प्रमुख के. टी. मनोज की हत्या में सीबीआई जयराजन से पूछताछ कर चुकी है। इसलिए उन लोगों को डर है कि कहीं सीबीआई जयराजन को गिरफ्तार न कर ले। ल्ल प्रतिनिधि
लीगी मंत्री को ममूटी ने दिखाई सही राह
केरल के शिक्षा मंत्री और 'इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग' (आईयूएमएल) के नेता अब्दु रब कई अवसरों पर कार्यक्रमों में दीप प्रज्ज्वलित करने से इंकार करने पर चर्चाओं में रह चुके हैं। ऐसा करना वे मजहब के विरुद्ध मानते हैं।
हाल ही में स्व. पी. एन. पानिकर की स्मृति में हुए कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अब्दु रब ने फिर से दीप प्रज्ज्वलित करने से साफ मना कर दिया। इस अवसर पर मलयालम फिल्मों के 'सुपरस्टार' ममूटी भी उपस्थित थे। ममूटी दीप जलाने के बाद जब रब को दीप जलाने को कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया। इस पर ममूटी ने शिक्षा मंत्री से कहा कि दीप प्रज्ज्वलित करना किसी मजहब के विरुद्ध नहीं है। अभिनेता ममूटी ने रब से कहा कि मुस्लिम लीग का ऐसा व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि 'मैं खुद मुस्लिम समाज से हूं, लेकिन दीप जलाने में मुझे कोई आपत्ति नहीं हुई।' वे 'निला विलाक्कु' सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर मंच पर मौजूद थे। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री ने दीप महज इसलिए जलाने से मना कर दिया क्योंकि वे उसे अपने मजहब के विरुद्ध मानते हैं कि उनके अनुसार यह हिन्दुओं का रिवाज है। ममूटी ने कहा कि कार्यक्रम में मंत्री का ऐसा व्यवहार अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि मैं अपने मजहब का पालन करता हूं, लेकिन कार्यक्रम के उद्घाटन में मंच पर दीप प्रज्ज्वलित करना गलत नहीं है। उन्हांेने कहा कि आईयूएमएल को अपनी दकियानूसी सोच को बदलना होगा।
– प्रतिनिधि
रायगढ़ में ग्रामीणों पर कन्वर्जन का दबाव
रायगढ़। इरकुबड़ी पंचायत के अंतर्गत पानशाही गांव में जनजातीय परिवारांे के जबरन 'कन्वर्जन' का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि गांव में रहने वाले वंचित समाज के कुछ लोग जनजातीय समुदाय पर दबाव बनाकर ऐसा कर रहे हैं।
पीडि़तों ने इस संबंध में गत 22 जून को जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा है कि गांव में आठ परिवार हैं, जो कि डाली समुदाय से संबंध रखते हैं। उन्हें वंचित समाज के लोग दहशत फैलाकर उनकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और कन्वर्जन की धमकी दे रहे हैं। गांववासियों ने उनसे अपनी जान को खतरा बताया है। इस संबंध में जिलाधिकारी जगन्नाथ मोहंती ने वनवासियों को विश्वास दिलाया है कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इस मामले की जांच शुरू करा दी गई है। इसके लिए तहसील और खंड विकास अधिकारी को जांच सौंपकर रपट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ल्ल पंचानन अग्रवाल
आतंकवादी से किया लैपटॉप जब्त
कोलकाता। बर्द्धमान के खागरागढ़ में हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हावड़ा स्टेशन से बंगलादेशी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने उसकी निशानदेही पर एक लैपटॉप जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने बंगलादेशी आतंकवादी नुरुल हक को गिरफ्तार किया और उसे एक जांच दल मुर्शिदाबाद लेकर पहंुचा था।
गत 24 जून को एक गुप्त स्थान से लैपटॉप बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में इस लैपटॉप से आतंकवादियों को दान करने वाले लोगों के नामों की जानकारी मिली है। उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि यह लैपटॉप उसे बर्द्धमान विस्फोट के सूत्रधार शेख रहममुल्ला उर्फ साजिद ने रखने के लिए दिया था। गौरतलब है कि बंगलादेशी आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) का प्रमुख सदस्य साजिद जांच एजेंसी द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ