|
प्रबंधन की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार ने देश में छह नए आईआईएम खोलने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर मुहर भी लगा दी है। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये संस्थान नागपुर, गया, विशाखापत्तनम में खोले जाएंगे। तीन अन्य स्थानों का चयन भी जल्द ही कर लिया जाएगा। विशेष बात ये कि इन संस्थानों में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
लोकनायक का स्मारक : केन्द्र की राजग सरकार ने श्री जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा को राष्ट्रीय स्मारक परिसर के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। इसमें एक वर्चुअल म्यूजियम स्थापित कर जे.पी. के जीवन और भारतीय लोकतंत्र में उनके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।
उपलब्धि
ब्रिटेन में दो महिलाओं समेत तीन भारतीयों ने क्वींस यंग लीडर्स पुरस्कार जीता है। इस पुरस्कार की शुरुआत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने की थी। यह पुरस्कार दूसरों की जिंदगी बदलने वाले, साथ ही अपने समुदाय में परिवर्तन का वाहक बने युवाओं को दिया जाता है। ब्रिटिश राजपरिवार ने गत 22 जून को बकिंघम पैलेस में अश्विनी अंगदी, देविका मलिक व अक्षय जाधव समेत 60 लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया।
खोज
भारतीय शोधकर्ताओं ने आयुर्वेद में भस्म बनाने की पद्धति से मधुमेह की दवा बनाने का रास्ता खोज लिया है। पुणे के अगरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने 'प्रूफ ऑफ कांसेप्ट' स्ट्डी में दावा किया कि उन्होंने इस दवा के माध्यम से चूहों में टाइप-1 और टाइप-2 दोनों प्रकार के मधुमेह को ठीक करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इंस्टीट्यूट के निदेशक किशोर पाकनिकर ने कहा है कि अभी ये नतीजे प्रारंभिक दौर के हैं, इस पर और अधिक शोध करने की जरूरत है।
मानसून सत्र
केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की तारीख घोषित कर दी है। सत्र आगामी 21 जुलाई से अगले तीन सप्ताह तक चलेगा।
थरूर के सहयोगियों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट
सुनंदा पुष्कर हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी ) ने घटना की तह तक जाने के लिए थरूर के छह सहयोगियों, घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और मित्र संजय दीवान व सुनंदा के मित्र सुनील टाकरू, विकास अहलावत व एसके शर्मा का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है।
फिर मुश्किल में अम्मा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को बरी करने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के 11 मई के फैसले को कर्नाटक सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है। अपील में कहा गया है कि उन्हें बरी करने से कानून की हार हुई है, इसलिए उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई जाए और विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द की जाए।
सख्ती
मैगी प्रकरण सामने आने के बाद भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने राज्य सरकारों को पैकेट बंद दूध, बोतलबंद पानी और खाद्य तेलों पर निगरानी बढ़ाने को कहा है। साथ ही इनमें मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
राहत का हाथ
दो दिन के नेपाल दौरे पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काठमांडू में घोषणा की कि भारत नेपाल को भूकंप के बाद उसके पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 1 अरब डालर की सहायता देगा। उन्होंने कहा कि योग के प्राचीन दर्शन से प्रेरणा लेते हुए हमें मिलकर नेपाल के पुनर्निर्माण में जुट जाना चाहिए।
साइबर गुटरगूं
पंजाब में किसानों की सालाना आय 36 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, लेकिन हर किसान पर औसतन 5.6 लाख रुपए का कर्ज है। दस वर्षों में कर्ज में 22 गुणा बढ़ोतरी हुई है। फिर भी लोग पूछते हैं, किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?
-देवेन्द्र शर्मा, कृषि विशेषज्ञ
बराक ओबामा ने सही कहा, ' अमरीका में काफी तरक्की के बाद भी नस्लभेद हमारे डीएनए में बना हुआ है।' यह अमरीका के विघटन का कारण बन सकता है।
-ब्रह्म चेलानी, रक्षा विशेषज्ञ
सुख और शांति से भरे समाज के निर्माण के लिए हमें अपने आंतरिक मूल्यों पर ध्यान देना होगा। इसका धार्मिकता से कोई संबंध नहीं है। -परम पावन दलाई लामा
टिप्पणियाँ