|
सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कनाडा में सम्मानित किया गया है। आनंद कुमार ने वंचित तबके के छात्रों को प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के द्वार तक पहुंचाने की पहल के तहत सुपर 30 संस्थान की स्थापना की थी। पटना में स्थित सुपर30 में पढ़कर पिछले 14 वषार्ें से हर वर्ष समाज के वंचित तबके के 30 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल होते आ रहे हैं। यहां पर छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया की प्रतिनिधि सभा ने भारत में वंचित तबके के छात्रों को सफल बनाने के लिए आनंद कुमार को सम्मानित किया है। ब्रिटिश कोलंबिया सरकार ने कुमार को दुनिया भर में पहचान बना चुके सुपर30 के जरिए किए गए उनके कार्यों की सराहना करने के लिए आमंत्रित किया था। प्रतिनिधि सभा की स्पीकर लिंडा रेइड ने कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ब्रिटिश कोलंबिया प्रतिनिधि सभा कक्ष में मैप्ले रिज से विधायक मार्क डैल्टन ने आनंद कुमार के साहस और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। डैल्टन ने यह भी उल्लेख किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराकर गरीब मेधावी छात्रों को उनका हक दिलाने का कुमार का प्रयास दरअसल एक मौन क्रांति है। ल्ल
टिप्पणियाँ