|
बीस वर्ष से अधिक समय तक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियर के नाते प्रगाढ़ अनुभव प्राप्त कर चुके श्री परमानंद मोहारिया भारत प्रकाशन (दिल्ली) लि. के नये प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने नॉरटेल, एक्सेंचर और विप्रो इत्यादि कंपनियों में प्रभावी कार्य किया। सुप्रसिद्ध अन्तरराष्ट्रीय आईटी कंपनी एक्सेंचर में परमजी सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (पार्टनर) रहे। अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर उन्होंने आईटी कंसलटेंसी, सेवा और उत्पादों की गुणवत्ता की वैश्विक वृद्धि में योगदान किया। अगस्त 2014 में परमानंद मोहारिया भारत प्रकाशन (दिल्ली) लि. के निदेशक बोर्ड में शामिल हुए थे। परम जी ने संस्थान में सतत् बदलाव लाने में सक्रिय सहयोग दिया। अब उन्होंने निवर्तमान प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार का स्थान लिया है जो पिछले पांच वर्षों से भारत प्रकाशन (दिल्ली) लि. के प्रबंध निदेशक थे। ल्ल
टिप्पणियाँ