|
आज-कल – स्वामी चिन्मयानंद की स्मृति में डाक टिकट: चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनकी स्मृति में एक सिक्का जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब वे गीता के विषय में बात करते थे तब ज्ञानमार्गी बन जाते थे और जब वे अपने विद्यालय या चिकित्सालय में कार्य करते थे तब वे कर्ममार्गी हो जाते थे। उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
सेना को मिला 'आकाश'
भारतीय सेना को लंबे इंतजार के बाद 'आकाश' मिसाइल मिल गई है। गत पांच मई को आकाश को भारतीय सेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया। जमीन से हवा में मार करने वाली आधुनिक 'आकाश' मिसाइल दुश्मन के लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन विमानों को 25 किलोमीटर दूर से निशाना बना सकती है। आकाश 14333 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हमला करने में सक्षम है। इसकी लंबाई 19 फीट, वजन 720 किलो व हथियार वहन करने की क्षमता 60 किलो है। यह 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक साथ कई 'टारगेट' पर हमला करके उसे खत्म कर सकती है। इस मिसाइल से भारतीय सेना की ताकत में काफी इजाफा हो गया है।
धमाका के पीछे क्या!
पश्चिमी बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई। गत 6 मई की रात हुए इस धमाके में पुलिस ने रंजीत मैती नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस का नेता है। आशंका जताई जा रही है कि यहां देसी बम बनाए जाते थे। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बर्धमान जिले के खागरागढ़ में एक घर में हुए धमाके को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया था। बाद में खुलासा हुआ था कि इस धमाके के पीछे 'आतंकवादी नेटवर्क' का हाथ था। बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी।
62,380 करोड़ रुपए का नुकसान हर वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से होता है। गृह मंत्रालय के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आकलन रपट 2015 का अनुमान है कि विविध आपदाओं से भारत को हर वर्ष औसतन 9.8 अरब डॉलर का नुकसान होता है। यह औसतन वार्षिक नुकसान रपट 'यूनाटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रीडक्शन' की ओर से तैयार की गई है।
साइबर गुटरगूं
मैंने अपने पिता से कहा कि वे सारांश देखें, जिसमें पिता अपने पुत्र को बहुत चाहता है। क्या आप भी वैसा करेंगे? उनका जवाब था, 'बागवान' देखो। -अनुपम खेर, अभिनेता
मोगा के बाद पंजाब की एक और बस में महिला के साथ छेड़छाड़ हुई। निर्भया मामले से इन लोगों ने कोई सबक नहीं लिया, क्योंकि बचपन से ही पुरुषों ने यह सीखा है कि महिला के साथ ऐसा व्यवहार करना उनका अधिकार है। -तसलीमा नसरीन, लेखिका
भूमि अधिग्रहण बिल में अब संशोधनों की संख्या 13 से बढ़कर 18 हो चुकी है और यह सभी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से संबंधित हैं। इसी क्रम में जीएसटी को भी गिना जा सकता है, जिससे भारत की कर व्यवस्था एकीकृत होगी।
इससे जीडीपी में भी 1.5 फीसद का इजाफा होगा तो फिर इसे क्यों रोका जा रहा है? -उदयन बोस
बंगलादेश सीमा समझौते पर संसद की मुहर
41 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बंगलादेश सीमा समझौते को संसद की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में सर्वसम्मति से इसे पास कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष का धन्यवाद किया। वह सोनिया को धन्यवाद देने के लिए खुद उनके स्थान तक गए।
योग होगा अनिवार्य
हरियाणा के सरकारी स्कूलों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में भी बच्चों को योग शिक्षा दी जाएगी। प्रार्थना के बाद सभी बच्चों के लिए योग करना अनिवार्य होगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो सरकार इसके लिए कानून भी बना सकती है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पतंजलि योगपीठ में शारीरिक शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। सरकारी व निजी स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।
लालू ने पप्पू को किया बाहर
मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) को राजद प्रमुख लालू प्रसाद के निर्देश पर पार्टी से बाहर कर दिया गया है। पप्पू यादव का कहना है कि लालूप्रसाद को सिर्फ चापलूस व रेत माफिया जैसे लोग पसंद हैं। उन्हें मेरे जैसे स्वाभिमानी लोग अच्छे नहीं लगते। उन्हें सिर्फ अपने अपने परिवार की फिक्र है।
भूकंप पीडि़तों को महीने भर का वेतन
हरियाणा के भाजपा विधायकों ने नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए अपना एक माह का वेतन देने का फैसला किया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में इस मामले पर सहमति बन चुकी है, लेकिन इनेलो और कांग्रेस विधायकों ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। मुख्यमंत्री निवास पर हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में इस बात पर चर्चा होने के बाद यह फैसला लिया गया।
टिप्पणियाँ