|
नेपाल में भूकंप से अनाथ हुए बच्चों का पालन-पोषण योगगुरु स्वामी रामदेव करेंगे। इन बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था भी पतंजलि योगपीठ के द्वारा होगी और उन बच्चों को सम्मानित जीवन जीने लायक बनाया जाएगा। यह जानकारी स्वामी रामदेव ने 1 मई को नई दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने यह भी कहा कि भूकंप से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए भी वे काम करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे राजनीतिक और भौगोलिक सीमाओं से ऊपर उठकर नेपाल के लोगों की मदद करें। उल्लेखनीय है कि भूकंप के दिन स्वामी रामदेव काठमांडू में ही थे और वे स्वयं बाल-बाल बचे थे। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें बचाया है। इसलिए अब वे पीडि़तों की सहायता और पुनर्वास के लिए काम करेंगे। स्वामी रामदेव ने भूकंप पीडि़तों के लिए नेपाल में ही रक्तदान भी किया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ