|
गत दिनों अमदाबाद में 'हिन्दू हेल्पलाईन' के चार वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी गोपीचंद, कृषि वैज्ञानिक डॉ. पाठक और डॉ. राम को 'हिन्दूरत्न' सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में विश्व हिन्दू परिषद् के अंंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष और 'हिन्दू हेल्पलाईन' की प्रेरणा देने वाले डॉ. प्रवीणभाई तोगडि़या ने कहा कि मुश्किल घड़ी में कोई हिन्दू मदद से वंचित न रह जाए इसलिए 'हिन्दू हेल्प लाईन' शुरू की गई है। कोई भी हिन्दू प्रवास के समय, बीमारी या कानूनी मदद के लिए 'हिन्दू हेल्पलाईन' की सहायता ले सकता है। कभी भी कोई भी व्यक्ति 020-66803300 या 07588682181 पर फोन करके इसका लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग डेढ़ लाख हिन्दुओं ने इसकी सहायता ली है। श्री गोपीचंद ने कहा कि उत्तम खिलाड़ी बनने के साथ-साथ हर बच्चे को उत्तम और सहृदय मनुष्य बनना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल अग्रवाल ने 'हिन्दू हेल्पलाईन' के कार्यों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर 'हिन्दू हेल्पलाईन' के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी. ए. रणजीत नातू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ