|
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के संदर्भ में रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 25 अप्रैल को नेपाल तथा भारत के कुछ भागों में आये विनाशकारी भूकम्प के कारण सारे विश्व में एक शोक की लहर दौड़ गई है। प्रकृति की इस विनाशलीला से सभी स्तब्ध एवं दु:खी हैं। संपूर्ण नेपाल में भारी जनहानि और सम्पत्ति का जो व्यापक नुकसान हुआ है वह अकल्पनीय है। नेपाल में हजारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है, हजारों घायल हैं तथा लाखों बेघरबार हुए हैं। भारत में भी बिहार, प़ बंगाल, उत्तर प्रदेश, सिक्किम आदि स्थानों पर भी व्यापक जनधन हानि के समाचार मिले हैं। ऐसी कठिन परिस्थिति में हम सभी भारतवासियों का यह एक स्वाभाविक कर्तव्य एवं दायित्व बन जाता है कि अपने निकटतम पड़ोसी एवं चिरआत्मीय नेपाल के बन्धुओं की सहायता हेतु शीघ्रातिशीघ्र खड़े हों।
हम सभी के लिए कुछ सन्तोष की बात है कि भारत सरकार ने नेपाल पर आई इस विपत्ति को अपनी विपत्ति मानकर कुछ घण्टों के अन्दर ही सहायता सामग्री से भरे भारतीय विमानों को नेपाल के अन्दर पहुंचा दिया और सभी प्रकार की आवश्यक सहायता भारत सरकार वहां पहुंचाने का प्रयत्न भी निरन्तर कर रही है।
किन्तु, भूकम्प की विनाशलीला भी बहुत व्यापक है अत: हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य बन जाता है कि संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर नेपाल की सभी दृष्टि से सहायता हेतु आगे आएं तथा भूकम्प प्रभावित भारतीय क्षेत्रों को भी तुरन्त सहायता पहुंचाएं।
सभी कार्यकर्ता बन्धु अपने-अपने प्रान्तों में वहां की किसी एक पंजीकृत संस्था के द्वारा भूकम्प पीडि़तों की सहायता के लिए धन संग्रह प्रारम्भ कर सकते हैं। 'राष्ट्रीय सेवा भारती दिल्ली' तथा 'सेवा इण्टरनेशनल' के माध्यम से यह सामग्री और सहायता (धनराशि) नेपाल भेजी जाएगी।
विश्वास है कि सभी संवेदनशील देशवासी इस कार्य में तत्परता से जुट जाएंगे और स्थान-स्थान पर सभी संगठनों के कार्यकर्ता भी इसमें यथा सामर्थ्य सहयोग-सहायता अवश्य करेंगे।
राहत राशि भेजने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है
1 चैक तथा ड्राफ्ट- 'राष्ट्रीय सेवा भारती-आपदा पीडि़त सहायता कोष', स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, झंडेवाला शाखा, नई दिल्ली के नाम पर चैक या ड्राफ्ट भेजे जा सकते हैं।
खाता संख्या – 34895627803
आईएफएसएसी कोड – SBIN0009371
एफसीआरए नं. – 33014624179
स्विफ्ट कोड – SBININBB453
सम्पर्क सूत्र :- श्री ऋषिपाल डडवाल, महामंत्री,राष्ट्रीय सेवा भारती, दिल्ली। फोन : 09311156329, 09818976734
2 चैक तथा ड्राफ्ट- 'सेवा इंटरनेशनल', स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, झंडेवाला शाखा, नई दिल्ली के नाम पर चैक या ड्राफ्ट भेजे जा सकते हैं।
खाता संख्या – 10080533304
आईएफएसएसी कोड -SBIN0009371
शाखा कोड – 9371
स्विफ्ट कोड – SBININBB453
सम्पर्क सूत्र :- श्री श्याम पराण्डे, महामंत्री,सेवा इण्टरनेशनल
फोन : 09811392777
'सेवा इण्टरनेशनल' तथा 'राष्ट्रीय सेवा भारती' ऋउफअ तथा आयकर धारा 80 जी के अन्तर्गत आयकर में छूट के लिए पंजीकृत है।
टिप्पणियाँ