|
पेशावर में सैनिक स्कूल पर आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं है पिछले दिनों एक इस्लामिक मदरसे में पढ़ने वाले मुसलमान छात्रों ने ईसाई स्कूल पर हमला कर वहां के छात्रों को घायल कर दिया और स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। ये छात्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बानू शहर में फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली एब्दो के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक 300 की संख्या में एकत्रित हुए मुस्लिम छात्रों ने एक ईसाई स्कूल पर धावा बोल दिया।
गत 27 जनवरी को हुई इस घटना में स्कूल के चार छात्र घायल हो गए। पाकिस्तान के अखबारों में छपी खबर के अनुसार एक स्थानीय ईसाई युवक ने बताया कि शार्ली एब्दो में मुहम्मद साहब का कार्टून छापने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अचानक पैनल हाई स्कूल पर धावा बोल दिया। प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्र हाथों में बंदूक और अन्य हथियार लिए हुए थे। उन्मादी छात्रों की भीड़ दरवाजा खुलवाकर स्कूल के अंदर घुसी और उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि ईसाई स्कूल को पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए। ल्ल
टिप्पणियाँ