|
गत दिनों हैदराबाद में बालगोकुलम संस्था का वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। प्रारंभ में बच्चों के बीच खेल-कूद, सामान्य ज्ञान, योग, चित्रकारी आदि की प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसके बाद श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय (पुरुषोत्तम प्राप्ति योग) का जाप किया गया। इसमें 1000 बच्चों ने भाग लिया। इस जाप की छटा देखने योग्य थी। समारोह के मुख्य अतिथि थे पुष्पगिरी मठ के पीठाधिपति श्री वैद्य नरसिम्हा भारती स्वामी जी। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि मानव को नैतिकवान बनाने,उनमें अपने जीवन मूल्यों को रोपित करने और मानवीय संवेदनाओं को जगाने में गीता की बड़ी भूमिका है। उल्लेखनीय है कि बालगोकुलम बच्चों में अपने देश और संस्कृति के प्रति गौरव जगाने के लिए कई वर्ष से कार्य कर रहा है। इसके लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस संस्था की शाखाएं विदेशों में भी हैं। – प्रतिनिधि
'राष्ट्रीय सम्पदा' का लोकार्पण
लघु उद्योग भारती, दिल्ली द्वारा प्रकाशित पत्रिका 'राष्ट्रीय सम्पदा' के प्रथम अंक का लोकार्पण 31 नवम्बर को किया गया। लोकार्पणकर्ता थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली प्रान्त के सह प्रान्त संघचालक डॉ. श्याम सुन्दर अग्रवाल। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पत्रिका दिल्ली के उद्योग जगत की आवाज बन सकेगी। लघु उद्योग भारती दिल्ली के अध्यक्ष सम्पत तोषनीवाल ने बताया कि दिल्ली के उद्योगों से सम्बंधित विभिन्न विषयों को उचित मंच पर उठाने और उनके समाधान सुझाने हेतु इस पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के संरक्षक रविन्द्र अग्रवाल, महासचिव वीरेन्द्र नागपाल आदि उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
अल्प समय में नंदीग्राम में 1000 गोवंश का संरक्षण
पिछले दिनों राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती गांवों में चल रहे 'नंदीग्राम' और गो शिविरों का अवलोकन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षे़त्रीय प्रचारक श्री दुर्गादास ने किया। उनके साथ जिला संघचालक श्री त्रिलोकचंद खत्री, सीमाजन कल्याण समिति के जिला मंत्री श्री शरद व्यास, श्री अमर सिंह सोढ़ा और वानप्रस्थी कार्यकर्ता श्री जसाराम थे। उल्लेखनीय है कि इन शिविरों का संचालन सीमाजन कल्याण समिति करती है। गो शिविरों का अवलोकन करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत करते हुए श्री दुर्गादास ने कहा कि समस्त प्राकृतिक चक्र में गाय धुरी के समान है और गोवंश का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। उन्होंने देवीकोट में 'नंदीग्राम' की कल्पना साकार करने के लिए सीमाजन कल्याण समिति की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि अत्यंत कम समय और अत्यल्प साधनों से एक हजार से अधिक गोवंश का संरक्षण किया जाना समिति का एक अनुकरणीय प्रयास है। आशापुरा मंदिर के ओरण क्षेत्र में बनाए गए नंदीग्राम की व्यवस्थाओं को देखकर क्षेत्रीय प्रचारक ने प्रसन्नता प्रकट की। -प्रतिनिधि
सेवा का इक धाम
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर समाज के विभिन्न वगार्ें के लोग स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर देश को सुन्दर, स्वस्थ बनाने के काम में जुटे हुए हैं। ऐसे में विद्यार्थी पीछे कैसे रहते। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी विद्यालयों से 'स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय' अभियान से जुड़ने की अपील की।
बोर्ड ने घोषणा की थी कि जो विद्यालय उच्चतम अंक अर्जित करेगा उसे क्रमश: 'ग्रीन रेटिंग' के साथ 1,00,000 रुपए, 'ब्लू रेटिंग' के साथ 75,000 रुपए तथा 'येलो रेटिंग' के साथ 25,000 रुपए, साथ में प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। पूर्वी दिल्ली के मण्डोली में सेवा भारती द्वारा संचालित सेवाधाम विद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महात्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान से जुड़ते हुए विभिन्न स्तर पर स्वच्छता हेतु कार्य किए। सेवा भारती सेवाधाम विद्या मन्दिर समाज के सहयोग द्वारा अभावग्रस्त और वनवासी छात्रों का नि:शुल्क आवासीय विद्यालय है। छात्रों ने स्वच्छता का संकल्प लिया और जुट गए।
गत करीब डेढ़ माह में इस अभियान के तहत विद्यालय के समीप की बस्ती मिलन गार्डन को गोद लेकर वहां बड़े पैमाने पर साफ-सफाई की गई। मंडोली तथा बैंक कॉलोनी क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान हेतु जनजागरण रैली का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य विद्यालय द्वारा किया गया। विद्यालय के इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उसे 'ब्लू रेटिंग' प्रदान की गई। गौरतलब है कि 23 नवम्बर से विद्यालय में विद्युत एवं जल संरक्षण विषय को लेकर एक महीने का अभियान चलाया जा रहा है। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ