|
नई योजना : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 27 नवंबर को पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा के साथ 43 देशों के लिए 'टूरिस्ट वीसा ऑन अराइवल' योजना का शुभारंभ किया्र।
इस सप्ताह
अदालत ने दिलवाया पुरस्कार
2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज मनोज कुमार को अदालत से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 26 नवम्बर को शास्त्री भवन में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा। ज्ञात हो कि कपिल देव की अगुआई वाली चयन समिति ने मनोज की अनदेखी कर एक अन्य मुक्केबाज के नाम की सिफारिश इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए की थी। मनोज पर 'डोपिंग' के आरोप लगे थे, जिसकी वजह से सूची से उनका नाम हटा दिया गया था। मनोज ने अदालत की शरण ली और विजय पाई।
पद न सही, सीट तो मिली
कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष के नेता का दर्जा तो नहीं मिला लेकिन लोकसभा में बैठने के लिए वही सीट आवंटित की गई,जो आमतौर पर नेता विपक्ष को दी जाती है। इससे खड़गे को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी।
घोषणा ही रह गई
मुझे काफी दुख होता है कि ब्रिटेन की सरकार महात्मा गांधी की प्रस्तावित प्रतिमा के लिए थोड़ा भी धन नहीं जुटा सकी। इसे यहां के पार्लियामेंट स्क्वॉयर पर स्थापित किया जाना है। यह घोषणा चांसलर जॉर्ज ओसबर्न और तत्कालीन विदेशमंत्री विलियम हेग ने भारत दौरे के समय की थी।
-लार्ड स्वराज पॉल, प्रवासी उद्योगपति
15000
दिसंबर 2013 तक देश में 15,028 से ज्यादा पाकिस्तानी अवैध तरीके से रह रहे थे। जबकि पिछले वर्ष 2012 में यह संख्या 12,137 थी। यह जानकारी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने संसद में दी ।
192000 केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के करीब 1,92,140 मामले अब तक लंबित हैं।
-स्रोत:लोकसभा
चुटकी दर चुटकी
पिछले दिनों कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेने के कारण सीबीआई ने हमारे सांसद को गिरफ्तार किया है ।
-ममता बनर्जी
तृणमूल सांसद सृंजॉय की गिरफ्तारी पर बिफरते हुए
कांग्रेस द्वारा आयोजित नेहरू जयंती कार्यक्रम में हम भी गए थे परंतु हममें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई । … सारदा कांड की जांच और तेज होनी चाहिए ।
-सीताराम येचुरी, माकपा नेता
जरूरत जितनी, उतना इंतजाम
जरूरत पड़ने पर सामाजिक या गैर सरकारी संस्थाओं का सृजन अवश्य करना चाहिए, लेकिन एक समय आने पर हमें इसके विसर्जन के बारे में भी सोचना चाहिए । ठीक वैसे ही जैसे टांग टूटने पर प्लास्टर लगाया जाता है, लेकिन ठीक होने के बाद हम प्लास्टर हटा देते हैं ।
-अनुपम मिश्र, पर्यावरण विद्
पहली बार हुआ ऐसा
लोकसभा में पहली बार सीट संख्या 420 आवंटित की गई । अब तक इस संख्या से परहेज किया जाता था और इसकी जगह 419 ए से काम चलाया जाता था। यह सीट अन्नाद्रमुक सांसद के. परशुरामन के हिस्से में आई है। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार अगर किसी का ध्यान इस ओर जाता है तो फिर से 419 ए का ही इस्तेमाल किया जायेगा। फिलहाल अभी किसी का ध्यान इस ओर गया नहीं है।
संघ लोक सेवा आयोग में पहली बार नया अध्यक्ष आयोग के मौजूदा सदस्यों में से न होकर बाहर का चुना गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के पूर्व अधिकारी दीपक गुप्ता को संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । पहले आयोग के सदस्यों में से ही किसी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाता था ।
बात करारी
बड़े कर्जदार, जिनके ऋण फंसे कर्ज (एनपीए) में बदल जाते हैं,उनके लिए उद्योग जगत के दिग्गज जैसे शब्द इस्तेमाल नहीं होने चाहिए। अलबत्ता इनको मुफ्तखोर करार दिया जाना चाहिए। ये देश में गाढ़ी कमाई करने वालों की पूंजी बिना रोकटोक उड़ा रहे हैं ।
-रघुराम राजन
गवर्नर,भारतीय रिजर्व बैंक
युवा वर्ग की चिंता
इस बात पर जोर दिया जाना चाहिए कि युवाओं को नशे की लत से दूर किया जाए। यह एक गंभीर और चिंता का विषय है।
-मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा
निधन
सितारा देवी
कई दशकों तक देश-दुनिया में कथक का पर्याय रहीं नृत्य साम्राज्ञी सितारा देवी अब हमारे बीच नहीं हैं। तन्हा जिंदगी और गुमनामी के दौर से गुजर रही इस अद्वितीय नृत्यांगना ने 94 वर्ष की अवस्था में 25 नवम्बर को मुंबई के जसलोक अस्पताल में आखिरी सांस ली ं।
फिलिप ह्यूज
होनहार आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज आखिरकार जीवन से संघर्ष हार गये। प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टुर्नामेंट 'शेफिल्ड शील्ड' के एक मैच के दौरान 25 नवंबर को सीन एबट की तेज गेंद लगने से उनके सिर में चोट आई थी। उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 27 नवंबर को उनका निधन हो गया। वे 26 वर्ष के थे।
टिप्पणियाँ