|
रा.स्व.संघ अमरपाटन नगर एवं अमरपाटन खंड का पथ संचलन एक साथ तीन धाराओं में निकलना प्रारम्भ हुआ। जिसमें केशव बस्ती का पथ संचलन रामदेवालय मंदिर सती सरोवर मार्ग से आरंभ हुआ। माधव बस्ती (सतना मार्ग) का पथ संचलन महाविद्यालय अमरपाटन के मैदान से प्रारम्भ हुआ। तथा अमरपाटन खंड का पथ संचलन शासकीय प्राथमिकशाला लालपुर से प्रारम्भ हुआ। नगर के प्रमुख मागोंर् पर लोगों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की जा रही थी।
संगम का दृश्य बड़ा ही मनमोहक लग रहा था। संचलन का समापन कार्यक्रम अभय आश्रम मैहर रोड अमरपाटन के प्रांगण में शस्त्रपूजन के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मैहर जिला प्रचारक श्री पंकज व श्री लाल जी गुप्ता, मंत्री व्यापारी संघ-अमरपाटन उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत कुमार, घनश्याम,अशोक गुप्ता, संदीप, राघवेन्द्र सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे। प्रतिनिधि
जोधपुर प्रांत के कार्यक्रम की झलकियां
-संचलन में कुल 18 घोष दलों में 391 घोष वादक अपना वाद्य बजा रहे थे।
-संचलन में उपस्थित स्वयंसेवकों के लिए नगर के लोगों एवं मातृ शक्ति ने व्यवस्था अपने हाथ में लेते हुए 4700 भोजन के पैकेट को एकत्र किए।
-संचलन में कुल गणवेशधारी स्वयंसेवकों की संख्या 5450 थी,जिनमें 5135 स्वयंसेवकों ने संचलन में भाग लिया। फलोदी की जनता ने भगवा शक्ति को इस रूप में पहली बार देखा था। इसके अलावा सैकड़ों लोग अनेक व्यवस्थाओं में लगे हुए थे।
-शहर के प्रमुख मार्गों से हजारों की संख्या मे जिस मार्ग से भी स्वयंसेवक गुजर रहे थे, नगर के लोगों द्वारा स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान पथ संचलन को देखने के लिए नगर में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
टिप्पणियाँ