|
दिल्ली में 10 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान से उजड़कर आए हिन्दू परिवारों को रक्षासूत्र बांधा और इसके साथ ही मिठाई, वस्त्र, बर्तन और गैस के चूल्हे वितरित किए। दुर्गा वाहिनी की बहनों ने उनको राखी बांध कर मिठाई खिलाई। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख श्री राजेन्द्र मोहन वशिष्ट व भगिनी निवेदिता सेवा न्यास के महामंत्री श्री महावीर प्रसाद ने पाकिस्तानी हिन्दू परिवारों को नए कपड़े, राशन, गैस के चूल्हे व सिलेण्डर वितरित कर उनके भोजन का प्रबन्ध किया। इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के महरोली क्षेत्र में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी। उल्लेखनीय है कि गत माह ही पाकिस्तान से 16 हिन्दू परिवार दिल्ली आए हैं। ये लोग रोहिणी के सेक्टर-11 में रह रहे हैं। इन परिवारों के 90 लोगों के बीच विहिप के कार्यकर्ता जब रोली, चावल, राखी व मिठाई लेकर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। पाकिस्तान से आए अधिकांश बच्चे इस त्योहार से लगभग अनभिज्ञ थे, क्योंकि वहां इस प्रकार के हिन्दू पवोंर् को मनाने पर अनेक अघोषित प्रतिबन्ध हैं। अधिकांश भाइयों ने पहली बार अपनी कलाई पर राखी देखी तो वे खुशी से झूम उठे।
इस पुण्य कार्य में विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग संरक्षक श्री राम कृष्ण चौधरी, उत्तरी दिल्ली के मंत्री श्री मेवाराम, समाजसेवी श्री ईश कुमार, दशहरा कमेटी, जनकपुरी के कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी आदि शामिल थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ