|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, बिहार का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग 21 जून को पूर्णिया के सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ। वर्ग में प्रांत के 267 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के़ रघुनंदन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ममता यादव, क्षेत्र संगठन मंत्री जी. लक्ष्मण व गोपाल वर्मा, राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद् सदस्य प्रो़ नरेन्द्र कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे। वर्ग को संबोधित करते हुए श्री के़ रघुनंदन ने परिषद् के उदेश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परिषद् राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर शिक्षा के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाने को कृत-संकल्प है।
छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति गौरव बोध जगाना हमारा उद्देश्य है। निखिल रंजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद् ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य में छात्रों के माध्यम से परिवर्तन लाने का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्रवादी आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ