|
सभी अपहृत भारतीयों को छुड़ाने की तमाम कोशिशें जारी हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से सभी प्रयासों पर नजर रख रही हूं। हम अपने नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
-सुषमा स्वराज,विदेश मंत्री
घर लौटे तो भर आई आंखें
हिंसाग्रस्त इराक से बचकर अपनी धरती पर वापस आए 8 युवक 25 जून को जालंधर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें लेने आए उनके परिजनों की खुशी देखते ही बनती थी। मौत के मंुह से बचकर आए इन युवकों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे वापस लौटने को एक अचम्भा ही मान रहे हैं, क्योंकि उनको लगता था कि वे दोबारा अपने माता-पिता, भाई-बहन को देख सकेंगे कि नहीं! इसी तरह कुरुक्षेत्र के तीन युवक सतीश,धर्मवीर व निसार अहमद भी अपने चार साथियों के साथ सकुशल घर लौटे,लेकिन उन्होंने बताया कि अब भी 10 भारतीय इराक में फंसे हुए हैं। इराक से लौटे इन युवकों ने बताया कि वहां आतंकवादियों द्वारा भारत को तहस-नहस करने के फतवे जारी किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ