|
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर चौक स्थित मंदिर में गत 10 जून को बड़े स्तर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। युवा हिन्दू संघ की ओर से आयोजित इस अनुष्ठान में एक हजार से अधिक हिन्दू युवाओं ने सामूहिक रूप से शामिल होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस आयोजन की क्षेत्रीय लोगों ने काफी सराहना की। लोगों ने अपने घरों की छतों से युवाओं के ऊपर फूल बरसाकर उनका उत्साहवर्धन किया। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने का उद्देश्य युवाओं को उनके धर्म और संस्कृति से जोड़ना है। क्योंकि आजकल युवा अपने मार्ग से भटक कर बुरी लतों का शिकार हो रहे हैं।
युवाओं को बुरी प्रवृत्ति से बचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मंच युवाओं के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है। ताकि वे अपने धर्म और संस्कृति का मान रखते सही दिशा में आगे बढ़ें। युवा हिन्दू संघ के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने की जिम्मेदारी निभाने वाले दिवाकर शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन कराने से युवाओं को एक मंच पर एकत्रित भी किया जाता है जिससे कि हिन्दू युवाओं को अपनी शक्ति का एहसास रहे। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी क्षेत्र के अन्य मंदिरों पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराने की योजना है। पाठ के समापन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ