|
पंजाब में आतंकवाद के दौरान शहीद हुए देश के हिन्दुओं की याद को दुर्ग्याणा कमेटी यादगार बनाएगी। इसके तहत निर्माण कार्य एक महीने के भीतर शुरू होगा। शहीद हुए हिंदुओं की पूरी जानकारी उनके परिवार और सरकार की बेवसाइट से ली जाएगी। इस संबंध में दुर्ग्याणा कमेटी की वार्षिक सभा में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त मंदिर कमेटी ने भारत-पाकिस्तान के साथ सटे अटारी के इलाकों में 5-5 लाख रुपये की लागत से मंदिर में दान करने का फैसला लिया।
काफी समय से उठ रही इस मांग को पूरा करने के लिए कुछ संगठन भी आगे आए थे क्योंकि इस इलाके में ईसाई मिशनरियों व जिहादी संगठनों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। कमेटी के महासचिव रमेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए लोगों ने 35 लाख रुपए दान दिए हैं। यहां एक चिकित्सा केंद्र भी बनाया जाएगा जिस पर सात करोड़ रुपये की लागत का खर्चा आएगा।
पंजाब के कुछ धार्मिक संगठनों का मानना है कि आतंकवाद के दौर में 25000 लोग शहीद हुए थे, जिनमें अधिकतर हिंदू थे। अभी तक किसी भी सरकार ने इन शहीदों के परिजनों का हालचाल नहीं लिया है। उन्हें पूरी तरह उपेक्षित छोड़ दिया गया। दूसरी ओर आतंकवादियों के पुनर्वास व ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान बागी हुए भारतीय सेना के सिख जवानों के पुनर्वास के नाम पर करोड़ों-अरबों रुपये पानी की तरह बहाए जा चुके हैं। अब इन शहीद हिन्दुओं की याद में ही यहां स्मारक बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए अलगाववादियों की याद में दरबार साहिब परिसर में भी एक स्मारक बनाया जा चुका है। ल्ल राकेश सैन, पंजाब
एंबुलेंस घोटाले में गहलोत व
पायलट सहित सात पर मुकदमा दर्ज
राजस्थान में हुए एंबुलेंस घोटाला मामले में अशोक नगर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट और कार्ति चिदम्बरम सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही कंपनी पर फर्जी बिल लगाकर 2.56 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। ऑडिट रपट में काफी अनियमितताएं सामने आने पर जुलाई, 2013 में जयपुर नगर निगम के पूर्व महापौर पंकज जोशी ने मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि राज्य में एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली जिगित्जा हेल्थ केयर कंपनी को गलत तरीके से गहलोत सरकार के कार्यकाल 2010-11में जारी हुए टेंडर में लाभ पहंुचाकर कंपनी को करोड़ों रुपये की राशि गलत बिलों के माध्यम से अदा की गई थी। इस संबंध में हेल्थ केयर कंपनी के सह संस्थापक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री वायलार रवि के बेटे रवि कृष्णा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, अशोक गहलोत, कार्ति चिदम्बरम, प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एमामुद्दीन खान समेत सात लोग शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र रचने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ