|
अभी 8 जून को भारत में गंगा दशहरा मनाया गया। इस दिन लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार, वाराणसी, प्रयाग आदि तीथार्ें पर गंगा स्नान किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को गंगा जी का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। इसी दिन भारत से हजारों किलोमीटर दूर त्रिनिदाद में रह रहे भारतवंशियों ने 'गंगा घारा' महोत्सव मनाया। भारतवंशियों ने मैरियाने नदी के किनारे धूमधाम से यह महोत्सव मनाया। चंूकि ये लोग गंगा दशहरा पर भारत नहीं आ पाते हैं इसलिए मैरियाने नदी को ही गंगा मानकर उसकी पूजा करते हैं। उल्लेखनीय है कि सैकड़ों वर्ष पहले इन भारतवंशियों के पूर्वज त्रिनिदाद गए थे और वहीं के होकर रह गए। लेकिन उन लोगों ने अपनी संस्कृति और अपनी भाषा को सदैव अपने पास रखा। वे लोग अपने बच्चों को भी अपनी संस्कृति के रंग में रंगते रहे। यही कारण है कि आज भी वहां के भारतवंशियों में भारतीय संस्कृति की स्पष्ट छाप दिखती है। ल्ल
टिप्पणियाँ