|
विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से भगिनी निवेदिता सेवा न्यास द्वारा पश्चिमी दिल्ली में एक और सेवा केन्द्र का शुभारम्भ 31 मई को किया गया । द्वारिका की एक सेवा बस्ती में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन करते हुए विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष व भगिनी निवेदिता सेवा न्यास के महामंत्री श्री महावीर प्रसाद ने कहा अभावग्रस्त बंधुओं-भगिनियों को प्रशिक्षित कर अपने पैरों पर खड़ा करना तथा उनकी जीवनोपयोगी आवश्यकताओं की पूर्ति करना समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का परम धर्म है ।
समाजसेवी श्री रामभगत राजौरा की अध्यक्षता में सम्पन्न उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश गहलोत मुख्य अतिथि व श्री सुरेन्द्र मटियाल विशिष्ट अतिथि थे। श्री श्री योगी राज जी महाराज ने आशीर्वचन दिया। समारोह में स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती शशि तोमर, विहिप के पश्चिमी विभाग मंत्री श्री शान्ति स्वरूप, जिला मंत्री श्री कमलेश शुक्ल, न्यास के अध्यक्ष श्री एन. के. वोहरा व कोषाध्यक्ष श्री ब्रह्म दत्त भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व समाजसेवी उपस्थित थे। इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र से आसपास की बड़ी आबादी को लाभ पहुंचेगा। अभी दिल्ली में विहिप द्वारा चलाए जा रहे सेवा केन्द्रों में दो दर्जन से अधिक बाल संस्कार केन्द्र तथा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों के अतिरिक्त कंप्यूटर, सौन्दर्य, कढ़ाई-बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र, आरोग्य शालाएं तथा व्यायाम केन्द्र प्रमुख हैं।
– प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ