|
31 मई को 'जम्मू-कश्मीर जागृति मंच' के तत्वावधान में पटना के कारगिल चौक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का पुतला दहन किया गया। इसके बाद मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के द्वारा धारा-370 हटाने की पहल का समर्थन करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला का वक्तव्य राष्ट्रद्रोह की मानसिकता को दर्शाता है। धारा-370 कश्मीर को देश के अन्य भागों से अलग करती है। यह अस्थाई धारा है। इसे हटाना भारत के हित में होगा। पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की गलत नीतियों की वजह से यह धारा जम्मू-कश्मीर पर लागू की गई थी। इस धारा के कारण ही कश्मीर की सामाजिक जड़ता आज भी जस की तस बनी हुई है। कार्यक्रम को मंच के संरक्षक डॉ़ गिरीश गौरव, संयोजक डॉ़ अमरकांत चौधरी, डॉ़ मणि मधुकर, श्री रणधीर कुमार गांधी इत्यादि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ