|
हरियाणा के मेवात जिले का एक कस्बा है पुन्हाना। यहां सेवा भारती का बहुत ही अच्छा काम है। यहां इसके नेत्रदान जागरूकता अभियान को खूब सराहना मिल रही है। इसके परिणामस्वरूप कस्बे के लोग भी नेत्रदान के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं। 23 मई को सेवा भारती द्वारा कस्बे में 16वां नेत्रदान कराया गया। इस दिन लक्ष्मीनारायण कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला कस्तूरी देवी का निधन हो गया था। सूचना पाकर सेवा भारती, पुन्हाना इकाई के सदस्य राजीव मंगला, मुकुल गोयल, प्रदीप गोयल, मनीष जैन ने परिवार के सदस्यों से माताजी के नेत्रदान कराने की अपील की। स्व.कस्तूरी देवी के पुत्र बनवारी लाल व अन्य परिजनों ने भी हामी भर दी। इसके बाद सूचना पर निरामया आई बैंक ट्रस्ट, गुड़गांव की टीम आई और मृतका के दोनों नेत्र दान करा दिए गए।
-कृष्ण आर्य
टिप्पणियाँ