|
पिछले दिनों पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, बोकारो (झारखण्ड) में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल होने वाले मेधावी छात्रों का अभिनन्दन किया गया। इस अभिनन्दन समारोह में सभी मेधावी विद्यार्थी अपने-अपने माता-पिता के साथ उपस्थित हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री सुरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि आज के ये नौनिहाल ही राष्ट्र की असली सम्पदा हैं और भविष्य के समृद्ध भारत की उज्ज्वल तस्वीर हैं। इनको मिली उचित शिक्षा, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम से भारत का गौरव पुन: प्राप्त होगा। अत: अभिभावकों से अपेक्षा है कि पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें, ताकि बच्चे अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर संकल्प के साथ अध्ययन करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि विद्यालय द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर जो विद्यार्थी 10 अंक प्राप्त करेंगे उन्हेंं 30,000 रुपए एवं 9 अंक प्राप्त करने वालों को 21,000 रु़ दिए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजा राम शर्मा ने छात्रों, अभिभावकों एवं आचायोंर् को साधुवाद दिया।
समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक श्री सुभाष नेत्रगांवकर,सचिव श्री सुरेन्द्र उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्री पीयूष भारती, चास महाविद्यालय के प्राचार्य श्री परमेश्वर लाल वर्णवाल सहित अनेक संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। ल्ल श्रीमंगल
टिप्पणियाँ