|
जयपुर में 25 मई को भारतीय क्रांतिकारी स्मृति संस्थान की ओर से आजाद हिंद फौज के संस्थापक अमर क्रांतिकारी रासबिहारी बोस की 133 वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर संभागीय आयुक्त श्री मधुकर गुप्ता ने रासबिहारी बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि डॉ़ पुरुषोत्तम लाल चतुर्वेदी ने कहा कि अपने जीवन की तिल-तिल कर आहुति देने वाले सभी क्रांतिकारी हमारे लिए प्रात: स्मरणीय हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व आयकर आयुक्त श्री विरेन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि ऐसे देशभक्त क्रांतिकारियों पर हमें गर्व है। आज उनकी बदौलत ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज भी ऐसे कई अनाम क्रांतिकारी हंै जो इतिहास की गलती के कारण या सेकुलर नीतियों के चलते सामान्य जन से अपरिचित हंै। उनका परिचय देश की जनता से कराने का जिम्मा भारतीय क्रांतिकारी स्मृति संस्थान ने उठाया है। मुख्य वक्ता और पाथेय कण के सम्पादक श्री कन्हैया लाल चतुर्वेदी ने कहा कि यहां क्रांतिकारियों की अखंड परंपरा रही है और यह परम्परा आज भी किसी न किसी रूप में निरंतर चल रही है। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ