|
– मालदीव के कुल सेवाकर्मियों में 28 हजार संख्या में भारतीय सेवाकर्मी दूसरे स्थान पर हैं
– मालदीव में सेवारत औसत 400 चिकित्सकों में से 125 भारतीय और इसी तरह कुल शिक्षकों के 25 प्रतिशत भारतीय मूल के लोग हैं
– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायता से मालदीव में 1974 के बाद से आर्थिक विकास की कई योजनाओं में सहायता प्रदान की जा रही है
– 2011 में माले में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की गई
– 1981 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता हुआ था, जो अनिवार्य वस्तुओं के निर्यात और आयात को लेकर था
टिप्पणियाँ