|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री जे़ नन्द कुमार ने कहा है कि अगर देश में वास्तविक अथोंर् में सुराज लाना है तो देवर्षि नारद के उज्ज्वल एवं स्पष्ट दर्शन के अनुरूप अपनी कार्यप्रणाली निश्चित करनी ही पड़ेगी, क्योंकि परम ज्ञानी नारद का दर्शन अब भी सुसंगत है। श्री कुमार 23 मई को दिल्ली में आयोजित नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। अपने ओजस्वी उद्बोधन में श्री नन्द कुमार ने कहा कि एक आदर्श पत्रकार में जो कुछ गुण चाहिए वे सब नारद जी में दिखाई देते हैं। सबसे पहले स्थिति को गहराई से समझना और इसके साथ सम्बंधित समस्त सूचनाएं संकलित करना और उनका अध्ययन करना एक प़त्रकार के लिए आवश्यक है। समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए न्यू इंडियन एक्सप्रेस के सम्पादकीय निदेशक श्री प्रभु चावला ने कहा कि राष्ट्रवादी पत्रकारिता के बिना भारत राष्ट्रवाद से अनुप्राणित नहीं हो सकता। इस अवसर पर तीन राष्ट्रवादी पत्रकारों -श्री सुशील शर्मा, श्री राकेश शर्मा और श्री मोती लाल गुप्ता को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केन्द्र के अध्यक्ष श्री अशोक सचदेवा ने की। समारोह में संघ के उत्तर क्षेत्र के प्रचार प्रमुख श्री नरेन्द्र ठाकुर, दिल्ली प्रांत के प्रचार प्रमुख श्री राजीव तुली, उत्तर क्षेत्र के सह कार्यवाह श्री विजय कुमार, विश्व विभाग के श्री अनिल वर्तक, हिन्दुस्थान समाचार के श्री लक्ष्मीनारायण भाला, राजनेता श्री सुनील शास्त्री और हरियाणा के प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री अनिल उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ