|
विश्व हिन्दू परिषद् के संरक्षक श्री अशोक सिंहल ने 24 मई को नई दिल्ली में देश की नवगठित सरकार के संदर्भ में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजबूत सरकार बनी है, तो राम मन्दिर का निर्माण भी मजबूती से होगा। इस लोकसभा चुनाव में हिन्दुत्ववादी शक्तियों को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है, यह सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए गौरव की बात है। अपने को सेकुलर कहने वाले नेताओं पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस सेकुलरवाद की बात वे करते हैं वास्तव में वे इससे कोसों दूर हंै। इस समय भारत में दो प्रकार की सेकुलर शक्तियां दिखाई देती हैं। एक वह शक्ति है,जो स्वाभिमानी है। जैसे मदनमोहन मालवीय ,बाल गंगाधर तिलक जैसे महापुरुष, जिनको हिन्दुत्व पर अभिमान था। स्वयं महात्मा गांधी भी पूजा करते थे, लेकिन वे भी सेकुलर थे।
मालवीय जी कई बार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे और1916 में गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए काफी प्रयत्न किए और सफलता भी प्राप्त की । लेकिन दूसरी तरफ वह शक्ति है,जो जिहादियों का तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजजीति को ही सेकुलरवाद मान बैठी है। श्री अशोक सिंहल ने कहा कि आज जब हिन्दुत्ववादी शक्तियों को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है तो हिन्दुत्व से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान होना चाहिए। गंगा अविरल बहे एवं गंगा का शुद्धीकरण हो, यह सम्पूर्ण देश की मांग है। दक्षिण भारत के अधिकतर मन्दिरों को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्हें हिन्दुओं को फिर से सौपा जाए। उन्होंने कहा कि जिहादी तत्वों से भारत की मुक्ति, मातृ शक्ति के गौरव की रक्षा, गरीबों का आर्थिक विकास, गोहत्या निषेध कानून, महंगाई पर नियंत्रण, सीमा की सुरक्षा इन समस्याओं का समाधान इस सरकार को करना है। इस अवसर पर विहिप के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल ,महामंत्री श्री चम्पत राय,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ