|
आमने-सामने
नवाज शरीफ को मोदी के शपथ गहण सामारोह में आमंत्रित करने पर
यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं है कि देश में इस पर चर्चा हो। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कभी सुधर नहीं सकते। उधर हमले होते रहते हैं और इधर उसकी आलोचना होती रहती है।
-शरद यादव,
जदयू अध्यक्ष
मैं इस कदम की तारीफ करता हूं कि मोदी ने हमारी ही सरकार की नीतियों का अनुसरण किया है। बातचीत ही समस्याओं को हल करने का एक मात्र तरीका है। लेकिन सावधानी भी बरतनी चाहिए क्योंकि देश एक और करगिल नहीं चाहता।
-राशिद अल्वी,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
2004 : 30 कैबिनेट मंत्री ,8 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार),40 राज्य मंत्री=78
2009 : 28 कैबिनेट मंत्री, 12 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ,29 राज्यमंत्री = 69
2014 : 23 कैबिनेट मंत्री10 राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार),12 राज्य मंत्री=45
खुलासा या खिसियाहट
चुनाव में मेरे ही लोग मेरे खिलाफ काम कर रहे थे…। किस्मत अच्छी रही कि मेरी जमानत जब्त नहीं हुई।
-सुशील कुमार शिंदे, पूर्व गृहमंत्रीलासा या खिसियाहट
आह-कराह
आह- कराह
संसद में हम मोदी का सामना कैसे करेंगे? चार सांसदों के साथ मोदी के सामने कैसे खड़े होंगे? क्योंकि डिम्पल बोल नहीं सकतीं,अक्षय भी नहीं बोल सकता । दोनों नये हैं। मुझे और धर्मेन्द्र (भतीजा)को ही सब संभालना पड़ेगा।
-मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष
राज्यमंत्री होना कब्रिस्तान में खड़े होने के समान है.. .
आप के नीचे कई लोग हैं,लेकिन कोई सुन नहीं रहा है।
-शशि थरूर, पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री
टिप्पणियाँ