|
पिछले दिनों जबलपुर जिले के करेली के पास ग्राम पिपरिया रांकई में डॉ. शिवप्रसाद गो संवर्धन संस्थान सार्वजनिक गोशाला के निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाकौशल प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री राजकुमार मटाले ने की। मुख्य अतिथि थे श्री विशम्भरदास त्यागी। विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित थे गो विज्ञान अनुसंधान केन्द्र,देवलापार,नागपुर के श्री सुनील मानसिंगका और जिला संघचालक श्री राकेश उदेनिया। इस गोशाला के लिए सरपंच श्रीमती प्रभाबाई पटेल ने डेढ़ एकड़ जमीन और 50 हजार रु. की आर्थिक मदद की है। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ