|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केन्द्रीय कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री राम माधव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंंडी के निकट सोनाले गांव में दिए गए भाषण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। राहुल गांधी ने वहां सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि- ह्यमहात्मा गांधी की हत्या संघ ने करवाई थी और आज संघ और भाजपा उनकी बात करते हैं।'
राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने अनेक झूठी, बिना सत्यापित और आधारहीन बातें संघ और भाजपा को लेकर जनता को गुमराह करने के लिए कहीं। चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में समाचार चैनलों पर दिखाई गई फुटेज और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित समाचार की प्रतियां भी ध्यानार्थ दी गई हैं। शिकायत में कहा गया है कि देश का आम व्यक्ति भी महात्मा गांधी के बारे में पूरी श्रद्धा रखता है। ऐसे में राहुल गांधी ने जानबूझकर गलत बयानी करते हुए भाजपा-संघ से कार्यकर्ताओं को तोड़ने की कुचेष्टा की है। क्योंकि भिवंडी मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और वहां यह कहना कि महात्मा गांधी की हत्या संघ ने करवाई थी, इसके पीछे एकमात्र उद्देश्य हिन्दू-मुस्लिम के बीच मतभेद कराकर खाई गहराना है।
राहुल गांधी के विवादास्पद बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई है कि वह झूठ की राजनीति पर आधारित बयानबाजी को रोकने की हिदायत दे क्योंकि राहुल गांधी ने गलत बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसलिए चुनाव आयोग से निवेदन किया गया है कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कांग्रेस पार्टी या उसके नेता ऐसा कुप्रयास दोबारा
न करें।
ह्यचुनावी लाभ के लिए महात्मा गांधी का नाम ना भुनाएं राहुलह्ण
राहुल गांधी ने एक तरफ महात्मा गांधी की हत्या के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ बताया था, दूसरी तरफ गांधी के प्रपौत्र श्रीकृष्ण गांधी (पोती सुमित्रा गांधी के पुत्र)ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राहुल को पत्र लिखकर कड़े शब्दों में कहा है कि वे चुनावी लाभ के लिए महात्मा गांधी का नाम भुनाने से बाज आएं।
पत्र में श्रीकृष्ण गांधी ने कहा है कि गांधी हत्याकांड अब अतीत की बात हो चुकी है, लिहाजा उनकी हत्या पर बने जांच आयोगों के नतीजों का सम्मान किया जाए, न की चुनावी लाभ पाने के लिए इस मुद्दे को गर्माया जाए। उन्होंने कहा कि गांधी हत्याकांड को चुनावी फायदे के लिए जब उछाला जाने लगा तो गांधी परिवार के लिए जरूरी हो गया कि वे इसके विरोध में आगे आकर हस्तक्षेप करें। साथ ही उन्होंने रा. स्व. संघ पर हत्या का दोष मढ़ने पर कड़ी आपत्ति जताई, उनका कहना है कि एक व्यक्ति की भूल से पूरे समाज या समूह को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।
मेरठ के बाद ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में लगे ह्यपाकिस्तान जिंदाबादह्ण के नारे
मेरठ के स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों द्वारा ह्यपाकिस्तान जिंदाबादह्ण के नारे लगाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के ही ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में इसी प्रकरण के चलते 6 अन्य कश्मीरी छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। इन सभी पर गत 2 मार्च को एशिया कप के दौरान क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का आरोप है। इनमें चार छात्र जम्मू-कश्मीर, जबकि दो अलीगढ़ के शामिल हैं।
गौरतलब है कि गत सप्ताह सुभारती विश्वविद्यालय में 66 छात्रों को विश्वविद्यालय में पाकिस्तान जिंदाबाद के %
टिप्पणियाँ