|
1. आग लगे तो पानी बहे
पानी गिर जम जाए,
दूजों को दे रोशनी
अपना बदन गलाए।
2. सिर संग भी है नाता मेरा
बिस्तर से भी नाता,
बोझ उठा कर आपका
मैं मीठी नींद सुलाता।
3. बैठा रहे एक जगह वह,
घर से बाहर न जाता,
फिर भी दुनिया भर से बातें
तुम तक है पहुँचाता।
4. शक्ति का मैं पैमाना हूँ
तेज दौड़ का दीवाना हूँ,
कई रंगों में पाया जाता
सब का जाना पहचाना हूँ।
5. सबसे वजनी होता हूं मैं,
इस धरती पर औरों से…
सूंड से पानी हूं पीता,
चिंघाड़ मारता जोरों से…
6. मिर्ची खाता, सब दोहराता,
प्यार सभी का पाता हूं…
हरे बदन पर लाल चोंच है,
सबका मन हर्षाता हूं…
उत्तर: 1. मोमबत्ती 2. तकिया 3. टेलीफोन 4. घोड़ा 5. हाथी 6. तोता
टिप्पणियाँ