|
महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्थित राजापुर नामक ग्राम में संवत् 1554 की श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन हुआ था । उनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी देवी था । ऐसा कहा जाता है कि उनका जन्म माता के गर्भ में 12 महीने रहने के बाद हुआ था। जन्म के समय उनके मुख से राम शब्द का उच्चारण हुआ था, मुख में पूरे बत्तीस दांत थे। उन्हें हनुमान जी ने दर्शन दिए थे, उन्हीं की आज्ञा से उन्होंने महाकाव्य रामचरित मानस लिखा और गोस्वामी तुलसीदास के नाम से प्रसिद्धि पाई। संवत 1631 के रामनवमी के दिन से उन्होंने रामचरित मानस लिखना आरंभ करके 2 वर्ष 7 माह 26 दिन पश्चात संवत् 1633 के मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष में रामविवाह के दिन उसे पूर्ण किया । इसके बाद से उन्हें गोस्वामी तुलसीदास कहा जाने लगा। संवत् 1680 में तुलसीदासजी ने अपने नश्वर शरीर का परित्याग किया ।
टिप्पणियाँ