|
सुरक्षा एजेंसियों को यासीन ने बताया कि उनके संगठन की सूची में एक से दस नम्बर तक केवल नरेन्द्र मोदी का ही नाम है और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी 11वंे नम्बर पर हैं। इसके अलावा उमा भारती, वरुण गांधी समेत कई बड़े नेताओं के नाम उस सूची में शामिल हैं। एनआईए अभी भटकल से पूछताछ कर अन्य अहम जानकारियां जुटा रही है। भटकल को पिछले दिनों भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था। भटकल पर अमदाबाद-सूरत में आतंकवाद और उग्रवाद से जुड़ी गतिविधियों के 35 मामले दर्ज हैं, जिसमें वर्ष 2008 में अमदाबाद में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट भी शामिल हैं। इस आतंकी को एनआईए की पूछताछ के बाद गुजरात पुलिस को सौंपा जाएगा। यासीन भटकल से पूछताछ में हुए इस सनीसनीखेज खुलासे के बाद से एकाएक सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा का प्रचार करना है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि गत सितम्बर माह में ही नरेन्द्र मोदी क ी सुरक्षा मंे तैनात एनएसजी कमांडो की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की जा चुकी है। देश की शीर्ष गुप्तचर व सुरक्षा एजेंसियां ऐसे में कदम फूंक-फूंक कर रखेंगी, क्योंकि आतंकी न केवल चुनावी सभा में हमला, बल्कि मानव बम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आगामी चुनावी सभाओं और रैलियों में सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाएगी। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ