|
पिछले दिनों अमरीका के दो बड़े शहरों में स्वामी विवेकानन्द सार्द्धशती समारोहों के अन्तर्गत दो विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सान फ्रांसिस्को में सान्ता क्लारा के मिशन कालेज में पन्द्रह हजार से ज्यादा लोगों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तो दूसरा प्लीजेंटन में अलमेडा काउंटी फेयर ग्राउण्ड में भारी संख्या में उपस्थित अनिवासी भारतीयों के बीच सम्पन्न हुआ। दिनभर चले इन कार्यक्रमों का आयोजन हिन्दू स्वयंसेवक संघ, सन्नीवेल हिन्दू टेम्पल और फ्रीमोंट हिन्दू टेम्पल ने मिलकर किया था जिसमें 40 स्थानीय संगठनों ने सहयोग दिया था। सान्ता क्लारा के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थे हिन्दू स्वयंसेवक संघ के अन्तरराष्ट्रीय संयोजक सौमित्र गोखले तो प्लेजेंटन में मुख्य भाषण प्रो. वेद नंदा ने दिया। इस अवसर पर 'धर्म और योग के रास्ते वैश्विक शांति' के स्वामी विवेकानंद के संदेश का प्रचार-प्रसार किया गया। हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद तुलसी गब्बार्ड मुख्य रूप से उपस्थित थीं। तुलसी अमरीका की पहली सांसद हैं जिन्होंने गीता पर हाथ रखकर संसद में शपथ ली थी और जब इस कार्यक्रम में उन्होंने हिन्दुत्व और जीवन के चुनौतीपूर्ण समय में इसकी शिक्षाओं के योगदान पर वक्तव्य दिया तो वहां उपस्थित सभी लोग आनंदित हो उठे। इन आयोजनों में योग, युवा मेला और कई अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 16 संस्कारों का आकर्षक प्रस्तुतिकरण हुआ यानी पूरा माहौल हिन्दुत्वमय हो गया था। बच्चों ने तो खूब आनंद मनाया। हिन्दू धर्म से जुड़ी अनेक झांकियां दर्शायी गयीं। राज, ज्ञान, भक्ति और कर्मयोग से परिचित कराया गया। गणेश चतुर्थी मनाते हुए सुबह गणेश शोभायात्रा निकाली गयी तो शाम के समय विशेष कार्यक्रम रखे गये। सुन्दर भजन गाकर सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने सबका मन मोह लिया। हिन्दू स्वयंसेवक संघ के बालगोकुलम के 250 से ज्यादा बच्चों ने कृष्ण लीला प्र्रस्तुत की। शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किये गये। अन्त में सभी का धन्यवाद किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ