|
'तीर्थयात्री तो चले जाएंगे, हम कहां जाएंगे? क्या यहां सरकार नाम की कोई चीज है। हमारे दोनों गांवों में एक भी घर नहीं बचा। यहां जोशीमठ में पड़े हैं तम्बू के नीचे, तब तक राहत मिल रही है, फिर कोई पूछने वाला नहीं, मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई दौरे कर रहे हैं और उनकी बातें भी हवाई ही हैं।'
–अजय नौटियाल
अध्यक्ष, पुलना–भियुंडर गांव, श्रीहेमकुंड साहिब मार्ग
'जब देश भर के मुख्यमंत्री मदद देना चाहते थे तो ली नहीं, और खुद इस लायक नहीं कि जनता को राहत दे सकें। किस काम की है यह सरकार और उसके मुख्यमंत्री। अभी तो बरसात की शुरुआत है, हम सबके लिए तो समस्याएं बढ़ने ही वाली हैं, ऐसे में इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं।
–संदीप भट्ट
पूजा सामग्री के विक्रेता, बद्रीनाथ मंदिर
टिप्पणियाँ