|
एक हैलीकॉप्टर चालक ने अकेले पांच दिन में दो सौ उड़ानें भर कर केदारघाटी से 1200 यात्रियों को सुरक्षित फाटा पहुंचाया। ये हैं कैप्टन भूपेन्द्र सिंह। गुड़गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क प्रमुख और हरियाणा प्रांत के प्रांत संघचालक मेजर करतार सिंह के सुपुत्र। 'गिरिडेल ऐविएशन' नामक निजी कंपनी के हैलीकॉप्टर द्वारा भूपेन्द्र तीर्थयात्रियों को उत्तराखण्ड के चार धामों की यात्रा कराने के काम पर थे। 18 जून की प्रात: वे कैप्टन भूपेन्द्र ही थे जो गुप्तकाशी के दो स्थानीय संघ कार्यकर्ताओं (बिजोन बिष्ट और योगेन्द्र राणा) को हैलीकॉप्टर में लेकर केदारनाथ गये। हालात कल्पना से भी ज्यादा खराब थे। उन्होंने इन कार्यकर्ताओं को रस्सों के सहारे नीचे उतार कर रामबाड़ा, जंगल चट्टी और केदारनाथ मंदिर के पीछे हैलीपैड बनवाये। फिर 18 से 22 जून तक वे अनथक इन स्थानों से यात्रियों को, बगैर कोई किराया लिये, फाटा पहुंचाते रहे। उन्होंने लगभग 200 उड़ानें भरीं। प्रत्येक उड़ान (केदारनाथ से फाटा जाना और लौटना) 20 मिनट समय लेती थी। वे तब तक इस काम में जुटे रहे जब तक कि फाटा में हैलीकॉप्टर को ईंधन देने वाले पम्प में पेट्रोल समाप्त नहीं हो गया। अजय मित्तल
टिप्पणियाँ