|
अब सेना के विशेषाधिकार कानून के खिलाफ
सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों से हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व भले ही अलग राय रखता हो लेकिन कांग्रेस की राज्य इकाई इस मामले में अलग ही सुर अलाप रही है। प्रदेश इकाई का कहना है कि 'अफस्पा' जरूरत आधारित कानून है। इसे उन इलाकों से हटाया जाना चाहिए जहां इसकी जरूरत नहीं है।
पिछले दिनों राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) एक अस्थायी कानून है और जब इसकी जरूरत थी तब इसे लागू किया गया था। अब कुछ इलाकों में इसकी जरूरत नहीं है इसलिए इसे उन इलाकों से हटाया जाना चाहिए जहां इसकी जरूरत नहीं है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 'अफस्पा' को राज्य के कुछ इलाकों से हटाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। जबकि सेना का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अभी ऐसी हालत नहीं हुई है कि अफस्पा को हटाया जाए।
टिप्पणियाँ