|
उड़ीसा में गोवंश की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों में गायों को अत्यंत दयनीय हालत में कोलकाता व हैदराबाद भेजा जा रहा है। राज्य सरकार व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उड़ीसा उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बावजूद गोवंश की तस्करी में कमी नहीं आ रही है। गोतस्करों का हौंसला इतना बढ़ चुका है कि गायों की तस्करी करने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है। इस कारण लोगों में काफी गुस्सा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गायों की तस्करी करने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे बजरंग दल के कटक महानगर इकाई के संयोजक सुब्रत लेंका पर गाय तस्करों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में बुरी तरह घायल श्री लेंका को कटक के श्रीरामचन्द्र भंज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद बजरंग दल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्र से मुलाकात कर गोवंश की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने तथा हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की । प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिदेशक को याद दिलाया कि उच्च न्यायालय ने पिछले अगस्त माह में एक याचिका की सुनवाई करते हुए गोवंश की तस्करी को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया था। राज्य में गोवंश की रक्षा के लिए कानून भी है। इसका भी सही अनुपालन नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर कटक के आस पास तीन थाने हैं। उसी रास्ते से ये वाहन निकल रहे हैं। गोभक्तों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचती है। साफ है कि तस्कारों और पुलिस की साठगांठ है। समन्वय नंद
टिप्पणियाँ