संघ ने उत्तरकाशी भेजी राहत सामग्री
|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के कोने-कोने में आए संकटों का कंधे से कंधा मिलाकर हर दर्द बांटने के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसी क्रम में पिछले दिनों उत्तरकाशी में आई दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों को देहरादून महानगर की ओर से राहत सामग्री भेजी गई। इस सामग्री को संघ के उत्तरकाशी कार्यालय से वितरित किया जाएगा।
रा.स्व.संघ के प्रांतीय कार्यालय देहरादून से संघ के अखिल भारतीय धर्म जागरण विभाग के संयोजक श्री मुकुन्दराव ने राहत समाग्री से भरे ट्रक को रवाना किया। ट्रक में खाद्य पदार्थ, पहनने के कपड़े, ओढ़ने-बिछाने के कपड़े, कंबल, चादर, तिरपाल आदि सामग्री थी। इस अवसर पर संघ के महानगर कार्यवाह श्री अनिल नन्दा, प्रान्त सह व्यवस्था प्रमुख श्री नीरज मित्तल, उत्तरांचल उत्थान परिषद के संगठन मंत्री श्री राजेश थपलियाल आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार
टिप्पणियाँ