अमरीका के ओक क्रीक, विसकोंसिन स्थित गुरुद्वारे में निर्दोष सिखों की निर्मम एवं बिना कारण हत्या दुनिया के करोड़ों शांतिप्रिय लोगों के लिए एक गहरा आघात है। हम इस घृणित कार्य की कड़ी निंदा करते हैं। यह घृणित हत्याकांड अमरीकी समाज के कुछ वर्गों में अभी भी विद्यमान नस्लवाद व हिंसा की प्रवृति को तथा सिखों के महान मानवतावादी तत्वों के प्रति अज्ञान को दर्शाता है।
हमारा हृदय उन सभी सिख परिवारों के लिए उद्वेलित है जिनके अपने बच्चे, स्त्री, बुजुर्ग इस हत्याकांड की भेंट चढ़ गए। हम वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि इन सभी निर्दोष सिखों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हमारी मार्मिक संवेदनाएं इन सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह अमरीकी सरकार से वार्ता कर यह सुनिश्चित करे कि मानवता की प्राचीन सांझी धरोहर भारत के महान धर्म (जैसे सिख) के बारे में व्यापक तौर पर अमरीकी समाज को सुशिक्षित किया जायेगा ताकि इस तरह का घृणित एवं भर्त्सनीय हत्याकांड, जो कि अज्ञानतावश पूर्वाग्रह से प्रेरित है, वह दोबारा न हो।
यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ