अभाविप कार्यकर्ता विशाल की हत्या
|
अलप्पुझा में मजहबी कट्टरवादियों का बर्बर हमला
गत 23 जुलाई की सुबह अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्) कार्यकर्ता 19 वर्षीय विशाल अपने अन्य साथी कार्यकर्ताओं के साथ केरल के अलप्पुझा जिले में चेंगानूर स्थित क्रिश्चियन कालेज के बाहर नए छात्रों का सत्कार कर रहा था, उनका मुंह मीठा करा रहा था कि अचानक कट्टर मजहबियों का एक जत्था मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां आया और उसने अभाविप कार्यकर्ताओं को घेरकर उन पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस बर्बर हमले में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कोट्टायम के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, लेकिन जख्म इतने गहरे थे कि 24 जुलाई की भोर में उसके प्राण-पखेरू उड़ गए। घायल हुए उसके दो अन्य साथी कार्यकर्ताओं विष्णु प्रसाद और श्रीजित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पता चला कि इस्लामी छात्र संगठन, केम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (कट्टरवादी गुट पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ.आई.,पूर्व नाम एनडीएफ) की छात्र शाखा) के 20 से ज्यादा बर्बर हमलावरों ने उस वक्त अचानक हमला बोल दिया जब पथनमथिट्टा जिले के एनएसएस कालेज का बी.एससी. (तृतीय वर्ष) का छात्र विशाल क्रिश्चियन कालेज में अभाविप द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा और नए छात्रों के सत्कार कार्यक्रम में नए छात्रों का कालेज के मुख्य द्वार पर स्वागत कर रहा था। सी.एफ.आई. उसी तालिबानी रवैए वाले पीएफआई की छात्र शाखा है जिसने 4 जुलाई 2010 को अर्णाकुलम में एक कालेज प्रोफेसर टी.जे. जोसफ का दायां हाथ महज इसलिए काट डाला था क्योंकि उन्होंने प्रश्नपत्र में पैगम्बर मोहम्मद से जुड़ा सवाल पूछा था। बहरहाल, पुलिस ने इस जानलेवा हमले के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, हमले में इस्तेमाल हुआ वाहन जब्त किया है और 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, क्रिश्चियन कालेज में हमले के दो दिन पहले उस वक्त तनाव पैदा हो गया था जब सी.एफ.आई. के कट्टरवादियों ने कालेज में आकर जबरन अपनी इकाई खोलने की कोशिश की थी। इसके बाद कालेज की दीवारों पर पोस्टर चिपका दिए गए, जिस पर काफी कहासुनी हुई। राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता पी.एस.श्रीधरन ने कहा कि सीएफआई कालेज परिसरों में आतंक बरपाने पर आमादा है। कट्टरवादियों के इस बर्बर हमले के विरोध में अभाविप ने पूरे राज्य में बंद आयोजित किया और भाजपा ने अलप्पुझा जिले में हड़ताल का आह्वान किया, जो पूरी तरह सफल रही।
प्रदीप कृष्णन
टिप्पणियाँ