विविध
|
बिलासपुर में स्वयंसेवकों तथा नागरिकों का विशाल कार्यक्रम
-मोहनराव भागवत, सरसंघचालक, रा.स्व.संघ
'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य समाज में स्वयं को बलिष्ठ कर कोई अलग व्यवस्था का निर्माण करना नहीं है, बल्कि हिन्दू समाज में व्याप्त अच्छाइयों को उभारकर समाज को बलवान और जागृत करना है'। उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने गत दिनों बिलासपुर (हि.प्र.) में स्वयंसेवकों और नागरिकों के विशाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री भागवत ने आगे कहा कि संघ का काम संघ के नाम को बड़ा करना नहीं, बल्कि देश और समाज को बड़ा करना है। समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस विचार से सहमत हैं, किन्तु अभी तक संघ के साथ जुड़कर देशहित के लिए काम नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन विभिन्न प्रचार माध्यमों से जानकारी मिलती है कि विश्व ने विज्ञान में उन्नति कर कुछ सुविधाएं तो जुटा ली हैं, किन्तु विज्ञान के मूल उद्देश्य शांति और कष्टों से मुक्ति को अभी तक प्राप्त नहीं किया जा सका है। जिसका मुख्य कारण विज्ञान में एकाधिकार और अहंकारी विचार का होना है। जबकि भारत की विज्ञान के बारे में सोच अहंकार और एकाधिकार से कोसों दूर है। इसलिए पूरा विश्व चाहता है कि भारत उभरे। यहां तक कि विचारकों और ज्ञानवान लोगों का मानना है कि वर्ष 2020 तक भारत एक बार फिर विश्व की महान शक्ति बनकर उभरेगा और नेतृत्व करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर (से.नि.) जगदीश सिंह वर्मा ने की। इस अवसर पर क्षेत्र संघचालक डा. बजरंग लाल गुप्त, क्षेत्र प्रचारक श्री रामेश्वर सहित अनेक गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने व्यायाम योग, दण्ड योग और सूर्य नमस्कार का सामूहिक प्रदर्शन भी किया। इससे पूर्व प्रदेश के सात जिलों से आए हजारों स्वयंसेवकों ने बिलासपुर नगर में तीन स्थानों से भव्य पथसंचलन निकाला, जिसका शहर वासियों ने जोरदार स्वागत किया। n प्रतिनिधि
विहिप के प्रतिनिधिमण्डल की मुख्य चुनाव आयुक्त से भेंट
कांग्रेस को आगामी चुनावों में अयोग्य घोषित करने की मांग
विश्व हिन्दू परिषद के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने गत 29 दिसम्बर को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से भेंट कर कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में अयोग्य घोषित करने की मांग की है। विहिप ने यह मांग केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार द्वारा हाल ही में घोषित किए गए मुस्लिम आरक्षण के विरुद्ध की। विहिप ने कांग्रेस को चुनावों से दूर रखने के साथ-साथ इस आरक्षण को भी समाप्त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विहिप के नवनियुक्त महामंत्री श्री चंपत राय, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल तथा केन्द्रीय मंत्री डा. सुरेन्द्र जैन मुख्य रूप से थे।
भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने चुनाव की घोषणा से ठीक पूर्व जिस प्रकार मजहबी आधार पर वोटरों को लुभाने का अपराध किया है, वह न सिर्फ संविधान के अनुच्छेद 15(1) व 16(2) में प्रतिबन्धित है, बल्कि अनुच्छेद 15(4) व 16(4) का भी उल्लंघन है। विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि इस आरक्षण से देश के एक और विभाजन की नींव रख जाएगी। अत: इस सरकारी आदेश को अविलम्ब वापस लिया जाए।
प्रतिनिधिमण्डल ने चुनाव आयुक्त से कहा है कि संप्रग सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में से साढ़े चार प्रतिशत अल्पसंख्यकों को देकर मजहबी आधार पर वोटरों को लुभाने तथा देश के एक और विभाजन की नींव रखी है। अत: इस आदेश को न सिर्फ तुरन्त वापस लिया जाए, बल्कि इसके कारण आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की दोषी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनावों के लिए अयोग्य घोषित किया जाए। n प्रतिनिधि
पानीपत में भाजपा किसान मोर्चा की दो दिवसीय बैठक
संप्रग की नीति किसान विरोधी
गत दिनों पानीपत (हरियाणा) में भाजपा किसान मोर्चा की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री वैंकैया नायडु, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओ.पी. धनखड़, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कंवरपाल एवं कैप्टन अभिमन्यु भी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी किसान नेताओं ने संप्रग सरकार की किसान विरोधी नीतियों की खुलकर आलोचना की। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की अगुआई वाली मौजूदा संप्रग सरकार ने देश में जो हालात पैदा कर दिए हैं उससे चारों ओर मायूसी का माहौल है। गरीब को पेट भरना मुश्किल हो रहा है। किसान लाचार है। मजदूर को उचित मजदूरी नहीं मिल रही है। हालात यह हैं कि आज किसान का विकास नहीं, विनाश नजर आ रहा है।
श्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि किसान बचेगा, तो देश बचेगा और किसान खुशहाल होगा, तो देश भी समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है और यदि किसानों के हित में सरकार ने अपनी अनदेखी जारी रखी तो हम हर संभव कदम उठाएंगे।
बैठक में किसानों से संबंधित 12 प्रस्ताव भी पारित हुए। इनमें- फसलों के मूल्य निर्धारण का फार्मूला तय किया जाए, मूल्य निर्धारण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए, किसानों को सभी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए, किसानों को बाजारी शक्तियों के भरोसे न छोड़कर सभी फसलों के समर्थन मूल्य घोषित किए जाएं प्रमुख हैं। n डा. गणेश वत्स
पाकिस्तान से आए पीड़ित हिन्दुओं के लिए विहिप ने किया हवन-यज्ञ
पीड़ित हिन्दुओं को भारत से निकाला तो होगा प्रचण्ड आन्दोलन
–सुरेन्द्र जैन, केन्द्रीय मंत्री, विहिप
'पाकिस्तान एवं बंगलादेश में प्रताड़ित हो रहे हिन्दुओं के प्रति भारत सरकार का उदासीन रवैया हिन्दू समाज के प्रति घोर अन्याय है'। उक्त विचार विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री डा. सुरेन्द्र जैन ने गत 25 दिसंबर को दिल्ली के बिजवासन में रह रहे पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उद्बोधन से पूर्व श्री जैन ने पीड़ित हिन्दुओं के साथ हवन-यज्ञ में भी भाग लिया।
श्री जैन ने आगे कहा कि भारत हिन्दुओं की जन्मस्थली है इसलिए सम्पूर्ण विश्व का हिन्दू जब भी संकट में होता है, वह भारत की ओर आशा भरी निगाह से देखता है। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान से पीड़ित और प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओं को नागरिकता प्रदान करने की कार्रवाई तुरन्त प्रारम्भ की जाए। सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी इन पीड़ित हिन्दुओं को भारत से बाहर करने का दु:साहस किया तो इसके विरोध में प्रचण्ड आन्दोलन किया जाएगा।
डा. जैन ने कहा कि पाकिस्तान के हिन्दुओं के प्रति भारत सरकार का नैतिक और संवैधानिक दायित्व बनता है। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी रामानन्द रमते योगी, स्वामी करुणानन्द, स्वामी सुरेशानन्द तथा स्वामी राम मंगलदास, विहिप दिल्ली के महामन्त्री श्री सत्येन्द्र मोहन, उपाध्यक्ष श्री महावीर गुप्ता, मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल सहित अनेक लोग उपस्थित थे। n प्रतिनिधि
'सक्षम' का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न
शारीरिक रूप से विकलांग लोगों की सेवा में रत सामाजिक संस्था 'सक्षम' की दक्षिण बंग इकाई का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन गत दिनों मुर्शीदाबाद (पं.बं.) में सम्पन्न हुआ। यहां सक्षम की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ।
सक्षम की प्रांतीय समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री सनत कुमार राय, उपाध्यक्ष श्री नारायण सोमानी, मंत्री श्री अरिन्दम उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्री मानिक दास को चुना गया। अधिवेशन में 89 विकलांगों ने भी भाग लिया। अधिवेशन को 'सक्षम' के अ.भा.संगठन मंत्री श्री कमलेश कुमार, अ.भा. कोषाध्यक्ष श्री अरुण बाजोरिया, प्रांतीय अध्यक्ष श्री सनत कुमार राय आदि ने संबोधित किया। n बासुदेब पाल
केन्द्र सरकार द्वारा हिन्दुओं के अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में से मुसलमानों को 4.5 प्रतिशत
आरक्षण देने के विरुद्ध विहिप के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा-
यह हिन्दुओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है
“आनन-फानन में अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में से 4.5 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को देने की केन्द्र सरकार की घोषणा, भारतीय संविधान की हत्या एवं बहुसंख्यक हिन्दुओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है”। उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद् के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने गत 23 दिसंबर को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने मुस्लिम आरक्षण के विरुद्ध “हिन्दू रोटी एवं शिक्षा बचाओ” आन्दोलन की घोषणा भी की।
डा. तोगड़िया ने कहा कि सरकार ने मुसलमानों के आगे वोट बैंक के कारण घुटने टेक दिए हैं। 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में से 4.5 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को देकर सरकार ने गरीब और जिनको जरूरत थी, ऐसे अन्य पिछड़ा वर्ग की शिक्षा, नौकरी, बैंक ऋण और अन्य सुविधा छीन ली है। यह बात सिर्फ यहीं नहीं रुकेगी, इसके बाद अनुसूचित जाति के आरक्षण में से भी मुसलमान और ईसाइयों को आरक्षण दिया जाएगा। अनुसूचित जनजाति का आरक्षण तो ईसाइयों को मिल ही रहा है।
डा. तोगड़िया ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद मांग करती है कि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और घुमंतू जनजाति में से कहीं पर भी मुसलमान और ईसाइयों को आरक्षण दिया गया है तो उसे तत्काल वापस लिया जाए। परिषद सरकार को चेतावनी देती है कि संविधान में संशोधन करके मजहब के आधार पर मुस्लिम आरक्षण देकर खुले योग्यता वर्ग का अधिकार छीनने का दु:साहस न करे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के अपर्याप्त आकड़ों के आधार पर मुसलमान और ईसाइयों को गरीब कहने वाली न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर कमेटी एवं न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र आयोग की रपट को अस्वीकार किया जाए।
डा. तोगड़िया ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद “हिन्दू रोटी और शिक्षा बचाओ” आन्दोलन की घोषणा करती है और जब तक यह असंवैधानिक एवं हिन्दू समाज और लोकतंत्र का हनन करने वाला निर्णय सरकार वापस लेकर जनता से माफी नहीं मांगती, तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। विहिप मांग करती है कि मजहब के आधार पर आरक्षण की मांग करने वाले, आरक्षण देने वाले तथा उनको समर्थन देने वाले राजनीतिक दल असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं इसलिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके दंड दिया जाए। डा. तोगड़िया ने कहा कि देश के सभी हिन्दू जाति, बिरादरी, भाषा, प्रांत से ऊपर उठकर इस षड्यंत्र के विरुद्ध एक होकर लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यदि हमने यह नहीं किया तो हिन्दू और भारत का लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। परिषद हिन्दुओं का आह्वान करती है कि “हिन्दू रोटी और शिक्षा बचाओ” आन्दोलन को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन दें। द प्रतिनिधि
मुस्लिम आरक्षण व गीता पर प्रतिबन्ध के विरुद्ध प्रदर्शन
मुसलमानों को आरक्षण देने तथा रूस में श्रीमद् भगवद्गीता पर प्रतिबन्ध के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा तथा दिल्ली संत महामण्डल के संयुक्त तत्वावधान में गत 27 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन हुआ।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विहिप के केन्द्रीय सलाहकार मण्डल के सदस्य श्री बी. एल. शर्मा “प्रेम” ने कहा कि भारत की संविधान सभा में हुई एक लम्बी बहस के बाद सर्वसम्मति से मजहब आधारित किसी भी प्रकार के आरक्षण को अस्वीकार कर दिया गया था। स्वतंत्र भारत में भी अनेक बार विभिन्न उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय ने किसी भी प्रकार के मजहब पर आधारित आरक्षण की स्पष्ट मनाही कर दी है तो आखिर संप्रग सरकार संविधान तथा न्याय व्यवस्था का माखौल उड़ाकर मुस्लिम आरक्षण द्वारा देश के एक और विभाजन की नींव क्यों रख रही है? उन्होंने चेताया कि यदि इस आरक्षण को वापस नहीं लिया तो हम देशव्यापी प्रचंड प्रदर्शन कर राष्ट्रभक्त जनता को जगाएंगे।
रूस में श्रीमद भगवद्गीता को प्रतिबंधित करने के षड्यंत्र का विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गीता भारत की आत्मा, विश्व की शान और अध्यात्म की जान है। ऐसे में विश्व के किसी भी भू-भाग पर यदि इसका अपमान होता है या इसे प्रतिबन्धित करने का कुत्सित प्रयास होता है तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कार्यक्रम को महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानन्द, दिल्ली संत महामण्डल के महन्त नवल किशोर दास, कालका पीठाधीश्वर महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम आरक्षण व रूस के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका। द प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ