|
दिल्ली उच्च न्यायालय पर आतंकी हमले के विरुद्ध
बजरंग दल का केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
प्रतिनिधि
पिछले दिनों दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में हुए बम धमाके के विरोध में गत 8 सितम्बर को बुलंदशहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध विरोध रैली निकाली तथा केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। साथ की महामहिम राष्ट्रपति से केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
बजरंग दल के कार्यकर्ता केन्द्र सरकार का पुतला लेकर पूरे शहर में घूमे तथा सरकार के विरोध में नारे लगाए। रैली की समाप्ति पर शहर के बीच स्थित शहीद स्मारक के सामने केन्द्र सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक श्री हेमंत सिंह ने कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार बड़ी बेशर्मी के साथ जिहादियों का संरक्षण और आतंकवादियों का पोषण कर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसके चलते आतंकी मजे लूट रहे हैं और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। रैली में बड़ी संख्या में बजरंग दल तथा विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ