|
कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षितविगत दिनों विश्व हिन्दू परिषद्, पूर्व आंध्र प्रांत का पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विशाखापट्टनम् स्थित श्रीकृष्ण विद्या मन्दिर में सम्पन्न हुआ। इसमें प्रांत के कुल 126 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा अनेक प्रकार के शारीरिक कौशल सीखे।शिविर के समापन समारोह में विश्व हिन्दू परिषद् के महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगड़िया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे, जबकि शारदा पीठ के स्वामी स्वरूपानंद मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ताओं ने अनेक प्रकार के शारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें सामूहिक योगासन का प्रदर्शन तो बहुत ही अद्भुत था। इस अवसर पर डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज का संगठन बहुत आवश्यक है। इसलिए हम सब कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि हम हिन्दू संगठन के काम में पूरी तन्मयता से लगें। कार्यकर्ताओं को स्वामी स्वरूपानंद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। द प्रतिनिधि29
टिप्पणियाँ