|
गत दिनों गांव ओझरखोल, जिला-रत्नागिरि (महाराष्ट्र) में संचालित स्व. माधवराव मुले प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए प्याऊ तथा कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन हुआ। उल्लेखनीय है कि ओझरखोल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह रहे श्री माधवराव मुले का पैत्तृक गांव है। उन्हीं के नाम से वहां प्राथमिक विद्यालय चलता है। राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. बाल आप्टे की सांसद निधि से कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण हुआ है। उन्हीं के कर-कमलों से कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन हुआ। जबकि प्याऊ का उद्घाटन उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला ताई ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता डा. बापूराव केतकर ने की। कार्यक्रम में माधवराव जी से जुड़े कुछ चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्व. माधवराव जी के जीवन चरित्र के लेखक श्री सुरेशराव साठे ने बताया कि शीघ्र ही माधवराव जी का जीवन चरित्र हिन्दी एवं पंजाबी भाषा में भी प्रकाशित होगा। समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, महाराष्ट्र के पूर्व सचिव श्री दिलीप परांजपे सहित अनेक प्रमुख जन उपस्थित थे। द प्रतिनिधि16
टिप्पणियाँ