|
झारखण्ड विश्व हिन्दू परिषद् के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हरिचरण साहू का गत 12 जुलाई को ह्यदय गति रुक जाने के कारण देहावसान गया। श्री हरिचरण साहू विश्व हिन्दू परिषद् के प्रमुख न्यासियों में से एक थे। डाक विभाग से सेवानिवृत होने के बाद उस समय के प्रांत प्रचारक श्री शंकर तिवारी ने उन्हें सेवा विभाग की महत्पूर्ण जिम्मेदारी देकर सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का आग्रह किया। वैसे वे प्रारम्भ से ही विश्व हिन्दू परिषद् के आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे। उन्होंने बहुत लंबे समय तक पांचजन्य, हिन्दू चेतना तथा हिन्दू विश्व के प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया। द प्रतिनिधि33
टिप्पणियाँ