|
नहीं मानेंगे रेड्डीआंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार निर्लज्जता की सारी हदें पार कर रही है। सरकारी नौकरी में मुसलमानों को आरक्षण देने के मामले में राज्य सरकार को चार बार न्यायालय ने फटकार लगाई है। फिर भी ईसाई मतावलम्बी मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के नेतृत्व वाली इस कांग्रेसी सरकार ने मुसलमानों को आरक्षण देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और घोषणा की है कि मुसलमानों के आरक्षण पर न्यायालयीन रोक को हटाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। मुसलमानों के साथ-साथ ईसाइयों को भी लुभाने के लिए इस सरकार ने कुछ ही दिन पहले यह भी घोषणा की थी कि यरूशलम जाने वाले ईसाइयों को हज जाने वाले मुसलमानों की तरह किराए में छूट दी जाएगी।धर्म ज्योति यात्रा से जगा उत्साहइन दिनों आंध्र प्रदेश में गांव-गांव और नगर-नगर में चलाई जा रही “धर्म रक्षा ज्योति यात्रा” की चर्चा हो रही है। धर्म जागरण समिति द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य है मन्दिरों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास का केन्द्र बनाना और हिन्दुओं को छुआछूत, भेदभाव, जातिवाद, मतान्तरण और गोहत्या के विरुद्ध सजग करना।पिछले 2 माह में यह यात्रा 108 मण्डलों के 1200 गांवों के 4 हजार से अधिक मन्दिरों में पहुंची है और वहां धर्म ज्योति जलाई गई है। उल्लेखनीय है कि यह यात्रा हंपी विरुपाक्ष के पीठाधीश्वर पूज्य विद्यारण्य भारती स्वामी द्वारा स्थापित ज्योतिर्लिंग क्षेत्र श्री शैलम से 1 फरवरी को शुरू हुई थी। इस यात्रा के कारण कई जीर्ण-शीर्ण मन्दिरों का पुनरोद्धार हो रहा है। हिन्दू अपने मंदिरों की देखरेख एवं उनमें नित्य-पूजा को लेकर सजग हो रहे हैं। मालूम हो कि हाल ही में राज्य सरकार ने लगभग 32 हजार ऐसे मन्दिरों को जनता को सौंपा है, जो साधन विहीन हैं। इस कारण उनमें नियमित पूजा-पाठ भी नहीं हो पाता है। किन्तु इस यात्रा ने हिन्दुओं को जगा दिया है और अब ऐसे 400 मन्दिरों में नियमित पूजा हो रही है।24
टिप्पणियाँ