|
असम में श्रीमंत शंकरदेव द्वारा स्थापित सत्रों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार असम सत्र महासभा ने 135 सत्रों के पुनरोद्धार हेतु भारत सरकार से 96 करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग की है। उत्तर पूर्व भारत में इस समय 900 से अधिक सत्र हैं। सन् 2005 में सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के प्रतीक इन सत्रों के पुनरोद्धार की घोषणा खुद सरकार ने की थी मगर अब तक सहायता राशि ही पारित नहीं की गयी है। महासभा के युवा प्रकोष्ठ के सचिव दिव्यज्योति सैकिया ने कहा कि 2006-07 में असम सरकार ने 8 करोड़ रुपए इस हेतु निर्धारित किये थे मगर राज्य के संस्कृति विभाग ने केवल 4.56 करोड़ रुपए ही दिये। इतना ही नहीं, संस्कृति मंत्रालय ने पुरातत्व विभाग को 1.85 करोड़ रुपए दिये हैं मगर पुनरोद्धार का कोई काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। अगर किसी मस्जिद-मदरसे के पुनरोद्धार की बात होती तो शायद यह सेकुलर सरकार कहीं ज्यादा पैसा तुरंत जारी करती। प्रतिनिधि40
टिप्पणियाँ