|
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् की 13-14 जुलाई को पंचकुला में कार्यकारिणी की इक्कीसवीं बैठक सम्पन्न हुई। इसमें जम्मू तथा कश्मीर सरकार द्वारा समाज के पंथविशेष के दबाव में अमरनाथ श्राइन बोर्ड को पट्टे पर दी गई भूमि वापस लेने के विरोध में देशभर के पूर्व सैनिकों द्वारा अमर जवान ज्योति, दिल्ली से लालचौक, श्रीनगर तक मार्च कराने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरकार्यवाह श्री मोहनराव भागवत एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के केन्द्रीय मार्गदर्शक श्री इन्द्रेश कुमार की उपस्थिति में लिया गया। इस लम्बे मार्च का नेतृत्व परिषद् के शीर्ष अधिकारी करेंगे। पहले प्रत्येक प्रान्त के प्रतिनिधि अलग-अलग जगह से कूच करेंगे। इसके बाद दिल्ली प्रदेश का दल एयरवाइस मार्शल एच.पी.सिंह के नेतृत्व में अमर जवान ज्योति पर श्रद्धासुमन अर्पित करके जम्मू के लिए रवाना होगा। जम्मू में एकत्र सभी प्रान्तों के प्रतिनिधि श्रीनगर जाएंगे। इस कूच में जाति, पंथ, क्षेत्र और भाषाओं के भेदभाव से ऊपर रहने वाली सेना के तीनों अंगों के निचले पद से सर्वोच्च पद तक के अधिकारी और सैनिक सम्मिलित होंगे। प्रतिनिधि19
टिप्पणियाँ