|
धर्मयात्रा महासंघ का विरोधधर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मांगेराम गर्ग ने तीर्थ यात्रा हेतु अनुबंधित कराए जाने वाले रेल के स्वतंत्र 3 टियर डिब्बे के किराए में दो गुना से भी अधिक वृद्धि किए जाने के संप्रग सरकार और रेल मंत्रालय के फैसले की कड़ी भत्र्सना की है। उन्होंने संप्रग सरकार व रेल मंत्रालय से इस बढ़े हुए किराए को कम करने की मांग करते हुए तीर्थ यात्रियों को तत्काल राहत प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने अपने 18 फरवरी, 07 से लागू आदेशानुसार तीर्थ यात्रा हेतु रेल के स्वतंत्र 3 टियर डिब्बे के किराए में बेतहाशा वृद्धि कर तीर्थ यात्रियों के साथ अन्याय किया है। रेल मंत्रालय के इस आदेशानुसार अब तीर्थ यात्रा हेतु स्वतंत्र 3 टियर डिब्बे को अनुबंधित कराने पर सेवा कर 15 प्रतिशत की जगह 20 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं “डिटेंशन चार्ज” जो कि 130 रु. प्रति घंटा अथवा 3120 रुपए प्रतिदिन था वह बढ़कर 600 रुपए प्रतिघंटा और 1440 रु. प्रतिदिन हो गया है। इससे तीर्थयात्रियों पर भारी बोझ पड़ा है। प्रतिनिधि30
टिप्पणियाँ